ट्रंप से हुई बहस से कुछ घंटे पहले जेलेंस्की को मिली थी चेतावनी, लेकिन उन्होंने एक नहीं सुनी, फिर...
Advertisement
trendingNow12666899

ट्रंप से हुई बहस से कुछ घंटे पहले जेलेंस्की को मिली थी चेतावनी, लेकिन उन्होंने एक नहीं सुनी, फिर...

यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच हुई गहमा-गहमी के बाद यह बात सामने आई है कि इस बैठक से कुछ घंटे पहले अमेरिकी सीनेटर ने जेलेंस्की को चेतावनी दी थी और साथ ही उन्होंने जेलेंस्की को ट्रंप के साथ बहसबाजी में ना पड़ने की सलाह दी थी.

ट्रंप से हुई बहस से कुछ घंटे पहले जेलेंस्की को मिली थी चेतावनी, लेकिन उन्होंने एक नहीं सुनी, फिर...

Trump-Zelensky Heated Debate: यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच 'ओवल ऑफिस' (अमेरिका के राष्ट्रपति का कार्यालय) में हुई तीखी बहस के एक दिन बाद बड़ा खुलासा हुआ है. मीडिया के सामने दोनों राष्ट्रपतियों के बीच हुई गहमा-गहमी के बाद यह बात सामने आई है कि इस बैठक से कुछ घंटे पहले अमेरिकी सीनेटर ने जेलेंस्की को चेतावनी दी थी और साथ ही उन्होंने जेलेंस्की को ट्रंप के साथ बहसबाजी में ना पड़ने की सलाह दी थी. दक्षिण कैरोलिना के रिपब्लिकन सीनेटर लिंडसे ग्राहम ने जेलेंस्की से कहा था, 'फंस मत जाना.' इस बात का खुलासा ग्राहम ने खुद किया है.

जेलेंस्की ने एक नहीं सुनी और फिर...

साउथ कैरोलिना के रिपब्लिकन सीनेटर लिंडसे ग्राहम ने न्यूयॉर्क टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में कहा, 'फंस मत जाना. मैंने कहा था, सुरक्षा समझौतों के बारे में बहस में मत पड़ना.' हालांकि, जेलेंस्की ने एक नहीं सुनी और ट्रंप से साथ जोरदार बहस में फंस गए. ग्राहम ने शुरू में खुद को मध्यस्थ के रूप में पेश किया था, लेकिन बाद में उन्होंने जेलेंस्की से कहा, 'इस्तीफा दें और किसी ऐसे व्यक्ति को भेजें, जिसके साथ हम व्यापार कर सकें, या बदलाव कर सकें.' अन्य रिपब्लिकन नेताओं ने भी दो तरीके अपनाए, या तो टकराव को कम करके आंका या जेलेंस्की पर डोनाल्ड ट्रम्प के प्रति सम्मान न दिखाने का आरोप लगाया.

ये भी पढ़ें- क्या अचानक जेलेंस्की के विरोधी हो गए ट्रंप या कोई और है वजह? जानें दोनों के बहस की Inside Story

जेलेंस्की और डोनाल्ड ट्रंप के बीच बैठक के दौरान क्या हुआ?

यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की शुक्रवार (अमेरिकी समय के अनुसार) को डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन के साथ खनिज सौदे पर हस्ताक्षर करने के लिए वॉशिंगटन गए थे. बैठक के दौरान उन्होंने सौदे में भविष्य में रूसी आक्रमण के खिलाफ सुरक्षा गारंटी की कमी के बारे में चिंता व्यक्त की. इससे मीडिया के सामने ओवल ऑफिस में एक ट्रंप और जेलेंस्की के बीच टकराव शुरू हो गया.

ये भी पढ़ें- रूस से युद्ध, फिर व्हाइट हाउस में ट्रंप से बहस और अटकी खनिज डील... क्या जेलेंस्की चुकाएंगे भारी कीमत?

ट्रंप और उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने जेलेंस्की पर कृतज्ञता की कमी यानी धन्यवाद ना बोलने का आरोप लगाया. विवाद इतना बढ़ गया कि ट्रंप ने जेलेंस्की की मीटिंग के बीच में चले जाने के लिए कह दिया और यह विवाद जेलेंस्की के व्हाइट हाउस से अचानक चले जाने के साथ ही खत्म हुआ. इस वजह से अमेरिका और यूक्रेन के बीच खनिज-साझाकरण सौदे को पर हस्ताक्षर भी नहीं हो पाया.

Trending news

;