पुतिन युद्ध जारी रखना चाहते हैं, लेकिन ट्रंप से डरते हैं... रूसी राष्ट्रपति की किस बात पर भड़के जेलेंस्की
Advertisement
trendingNow12680736

पुतिन युद्ध जारी रखना चाहते हैं, लेकिन ट्रंप से डरते हैं... रूसी राष्ट्रपति की किस बात पर भड़के जेलेंस्की

यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने प्रस्तावित युद्ध विराम पर रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की अस्पष्ट प्रतिक्रिया की निंदा की और इसे 'बहुत चालाकी पूर्ण शब्द' बताया.

पुतिन युद्ध जारी रखना चाहते हैं, लेकिन ट्रंप से डरते हैं... रूसी राष्ट्रपति की किस बात पर भड़के जेलेंस्की

Russia Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच लंबे समय से जारी युद्ध को रुकवाने के लिए अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप लगातार कोशिश कर रहे हैं, लेकिन बात बनती नजर नहीं आ रही है. इस बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने गुस्से में कुछ ऐसा कर दिया है, जिससे रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन आगबबूला हो सकते हैं. जेलेंस्की ने प्रस्तावित युद्ध विराम पर रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की अस्पष्ट प्रतिक्रिया की निंदा की और इसे 'बहुत चालाकी पूर्ण शब्द' बताया. बता दें पुतिन ने युद्ध विराम के अमेरिका के प्रस्ताव का 'सैद्धांतिक रूप' से समर्थन, लेकिन साथ ही कुछ स्पष्टीकरण मांगे और कुछ शर्तें भी रख दी.

हम ऐसी शर्त नहीं रखते, जिससे चीज जटिल हो: जेलेंस्की

यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने कहा, 'हम सभी ने सुना है... युद्ध विराम के विचार पर व्लादिमीर पुतिन के पूर्वानुमानित और बहुत चालाकीपूर्ण शब्द.' यूक्रेनी राष्ट्रपति ने कहा, 'हम ऐसी शर्तें नहीं रखते जो किसी भी चीज को जटिल बना दें. रूस ऐसा करता है. हमने हमेशा कहा है, केवल रूस ही है जो चीजों को खींचेगा.'

पुतिन युद्ध जारी रखना चाहते हैं, लेकिन ट्रंप से डरते हैं: जेलेंस्की

जेलेंस्की ने आरोप लगाया कि रूसी राष्ट्रपति प्रस्ताव को लेकर 'वास्तव में इनकार की तैयारी कर रहे हैं' हालांकि वह 'राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से सीधे यह कहने से डरते हैं कि वह इस युद्ध को जारी रखना चाहते हैं,' उन्होंने यह भी कहा कि पुतिन की प्रस्ताव पर पूर्वशर्तों से कुछ काम नहीं करेगा और यह ज्यादा दिन नहीं चलेगा.

संघर्ष विराम को लेकर पुतिन ने क्या कहा था?

वॉशिंगटन के युद्ध विराम समझौते पर पुतिन ने कहा कि कई महत्वपूर्ण मुद्दों को सुलझाए जाने की जरुरत है और किसी भी समझौते को संघर्ष के मूल कारणों को संबोधित करना चाहिए. पुतिन ने क्रेमलिन में मीडिया कहा, 'हम शत्रुता समाप्त करने के प्रस्तावों से सहमत हैं. यह विचार अपने आप में सही है, और हम निश्चित रूप से इसका समर्थन करते हैं.' रूसी राष्ट्रपति ने कहा, 'लेकिन हम मानते हैं कि विराम ऐसा होना चाहिए जिससे दीर्घकालिक शांति हो और इस संकट के मूल कारणों को समाप्त किया जा सके.'

पुतिन ने कहा कि कई मुद्दों को स्पष्ट करने की जरुरत। उन्होंने युद्ध को समाप्त करने के लिए ट्रंप को धन्यवाद दिया. मंगलवार को सऊदी अरब के जेद्दा में यूक्रेनी और अमेरिकी अधिकारियों के साथ आठ घंटे से अधिक समय तक चली बातचीत के बाद कीव ने युद्ध विराम प्रस्ताव को स्वीकारने की घोषणा की थी.
फरवरी 2022 में रूसी सेना ने यूक्रेन पर पूर्ण पैमाने का आक्रमण किया था.
(इनपुट- न्यूज़ एजेंसी आईएएनएस)

About the Author
author img

TAGS

Trending news

;