Hanuman Jayanti 2024: इन शानदार कोट्स और मैसेज से भेजें हनुमान जयंती पर बधाई, हर कष्ट दूर करेंगे बजरंगबली
Advertisement
trendingNow12216742

Hanuman Jayanti 2024: इन शानदार कोट्स और मैसेज से भेजें हनुमान जयंती पर बधाई, हर कष्ट दूर करेंगे बजरंगबली

Hanuman Jayanti 2024 Wishes: हर साल चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को हनुमान जयंती का पर्व मनाया जाता है. इस साल यह पर्व मंगलवार 23 अप्रैल को मनाया जाएगा. हिंदू धर्म में शास्त्रों में मंगलवार का दिन बजरंगबली को समर्पित है. इस वजह से इस दिन खासियत और भी बढ़ जाती है. 

Hanuman Jayanti 2024: इन शानदार कोट्स और मैसेज से भेजें हनुमान जयंती पर बधाई, हर कष्ट दूर करेंगे बजरंगबली

नई दिल्लीः Hanuman Jayanti 2024 Wishes: हर साल चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को हनुमान जयंती का पर्व मनाया जाता है. इस साल यह पर्व मंगलवार 23 अप्रैल को मनाया जाएगा. हिंदू धर्म में शास्त्रों में मंगलवार का दिन बजरंगबली को समर्पित है. इस वजह से इस दिन खासियत और भी बढ़ जाती है. 

  1. हनुमान जयंती के दिन हुआ था बजरंगबली का जन्म 
  2. हनुमान जयंती पर बधाई संदेश 

हनुमान जयंती के दिन हुआ था बजरंगबली का जन्म 
शास्त्रों की मानें, तो हनुमान जयंती का पर्व पवन पुत्र बजरंगबली के जन्मदिवस के उपलक्ष में मनाया जाता है. इस पावन अवसर पर अगर आप भी अपने सगे-संबंधियों और दोस्तों को शुभ संदेश भेजना चाहते हैं, तो हमारी यह खबर आपके लिए बेहद काम की हो सकती है. आइए जानते हैं हनुमान जयंती के बधाई संदेशों के बारे में. 

हनुमान जयंती पर बधाई संदेश 

1.) संकट तें हनुमान छुड़ावै
मन क्रम बचन ध्यान जो लावै
हनुमान जयंती की ढेरों बधाई!

2.) जय श्री राम जय हनुमान
जय हनुमान ज्ञान गुन सागर,
जय कपीश तिहु लोक उजागर,
राम दूत अतुलित बल धामा,
अंजनी पुत्र पवन सूत नामा,
जय श्री राम जय हनुमान

3.) अंजनी के लाल मैं पानी
अंजनी के लाल मैं पानी, तुम हो चन्दन
हे महावीर तुमको कहते दुःख-भंजन
इस जग के नर-नारी सब शीश झुकाते हैं
नाम बड़ा है तेरा सब गुण तेरे गाते हैं
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामना

4.) हनुमान जयंती की शुभकामनाएं
करो कृपा सब पर हे हनुमान
जीवन भर सब करें तुम्हें प्रणाम
जग में सब तेरे ही गुण गाएं
हरदम चरणों में तेरे शीश नवाएं
हनुमान जयंती की शुभकामनाएं

5. भीड़ पड़ी तेरे भक्तों पर बजरंगी
भीड़ पड़ी तेरे भक्तों पर बजरंगी,
सुन लो अर्ज अब तो दाता मेरी.
हे महावीर अब तो दर्शन दे दो,
पूरी कर दो तुम कामना मेरी.

6.) भीड़ पड़ी तेरे भक्तों पर बजरंगी
भीड़ पड़ी तेरे भक्तों पर बजरंगी,
सुन लो अर्ज अब तो दाता मेरी.
हे महावीर अब तो दर्शन दे दो,
पूरी कर दो तुम कामना मेरी.

7.) आपको और आपके परिवार को हनुमान जयंती की शुभकामनाएं! प्रभु श्री राम का आशीर्वाद आप पर सदा बना रहे. 

8.) हे संकट मोचन आपकी पूजा से हर बिगड़ा काम बन जाता है
दर पर आपके आते ही भक्तों का अज्ञान दूर हो जाता है. 
आप सभी को हनुमान जयंती की हार्दिक बधाई...

ये भी पढ़ेंः Aaj ka Panchang: आज है चैत्र शुक्ल चतुर्दशी तिथि, जानिए सोमवार का शुभ मुहूर्त और राहुकाल

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

Trending news

;