साउथ स्टार्स क्यों नहीं करते पान मसाला और शराब का ऐड? सिद्धार्थ ने बताया क्या था सालों पहले बनाया नियम
Advertisement
trendingNow12330294

साउथ स्टार्स क्यों नहीं करते पान मसाला और शराब का ऐड? सिद्धार्थ ने बताया क्या था सालों पहले बनाया नियम

साउथ फिल्मों के जाने-माने सिद्धार्थ को जल्द ही फिल्म 'इंडियन 2' में देखा जाने वाला है. इसी बीच अब उन्होंने बताया है कि साउथ स्टार्स आखिर किस वजह से पान मसाला और धुम्रपान जैसी चीजों का प्रमोशन नहीं करते.

साउथ स्टार्स क्यों नहीं करते पान मसाला और शराब का ऐड? सिद्धार्थ ने बताया क्या था सालों पहले बनाया नियम

नई दिल्ली: साउथ फिल्मों के मशहूर एक्टर सिद्धार्थ अक्सर अपनी फिल्मों को लेकर चर्चा में बने रहते हैं. उन्होंने अपने लंबे फिल्मी करियर में कई शानदार किरदारों को बहुत खूबसूरती से पर्दे पर उतारा है. वहीं, वह अपने बयानों को लेकर भी चर्चा में बने रहते हैं. अब सिद्धार्थ ने बताया है कि साउथ फिल्मों के सितारे क्यों शराब, पान मसाला और धुम्रपान जैसी चीजों का प्रमोशन नहीं करते. उनके इस खुलासे ने कई लोगों को हैरान भी कर दिया है.

  1. सिद्धार्थ ने किया बड़ा खुलासा
  2. सालों पहले बनाया था नियम

सालों पहले बना था नियम

सिद्धार्थ हाल ही में एक इंटरव्यू में दिग्गज एक्टर कमल हासन के साथ जुड़े. इस दौरान सिद्धार्थ ने कमल हासन और रजनीकांत की काफी तारीफें कीं. उन्होंने कहा, 'हमें हमारे दिग्गजों पर बहुत गर्व है. उन्होंने हमेशा हमें सही रास्ता दिखाया है. उदाहरण के तौर पर हम देखे तो रजनी सर और कमल सर ने सालों पर एक फैसला लिया था कि वह कभी शराब, धुम्रपान और पान मसाला जैसी चीजों को प्रमोट नहीं करेंगे. आज तक वह अपने इस फैसले पर डटे हुए हैं.'

पहले ही सेट कर लिया था रूल

सिद्धार्थ ने अपनी बात पूरी करते हुए आगे कहा, 'अगर उन्होंने उस समय इन चीजों का ऐड कर लिया होता तो बाकी स्टार्स भी करते, लेकिन साउथ के एक्टर्स इन चीचों का प्रमोशन करने से इसलिए ही कतराते है, क्योंकि कमल सर और रजनी सर ये रूल पहले ही सेट कर चुके हैं.'

कमल हासन ने बताई ये बात

सिद्धार्थ के बाद कमल हासन ने कहा, 'हम जब 20-30 साल के थे तब हमने ये नियम बना दिया था कि हम एक दूसरे पर कभी कमेंट्स नहीं करेंगे. अब जब भी मैं कुछ नया करता हूं तो रजनीकांत वहां जरूर आते हैं और जब वो कुछ करते हैं मैं भी उनके साथ मौजूद रहता हूं.'

इस फिल्म में दिखेंगे सिद्धार्थ

दूसरी ओर सिद्धार्थ के वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्टर इन दिनों 'इंडियन 2' टाइटल से बन रही अगली फिल्म को लेकर चर्चा में हैं. इस फिल्म में एक बार फिर कमल हासन अपने अलग अंदाज में नजर आने वाले हैं. बता दें यह फिल्म 28 साल पहले रिलीज हुई 'इंडियन' की सीक्वल है, जो 12 जुलाई, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है.

ये भी पढ़ें- पैपराजी के सामने क्यों हाथ जोड़ लेते हैं रितेश-जेनेलिया के बेटे? एक्टर ने अब बताई वजह

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

About the Author
author img
भावना साहनी

ज़ी न्यूज में चीफ सब एडिटर. वर्तमान में टेक्नोलॉजी और इनोवेशन से जुड़ी खबरें लिख रही हैं. मीडिया इंडस्ट्री में 10 साल का अनुभव. इंडिया टीवी, न्यूज़बाइट्स और ज़ी हिन्दुस्तान में इंटरनेशनल, डिफेंस और...और पढ़ें

TAGS

Trending news

;