जब माधुरी दीक्षित की वजह फूट-फूटकर रोई थीं करिश्मा कपूर, वजह जान होगी हैरानी
Advertisement
trendingNow12371458

जब माधुरी दीक्षित की वजह फूट-फूटकर रोई थीं करिश्मा कपूर, वजह जान होगी हैरानी

करिश्मा कपूर ने हाल ही में एक किस्सा शेयर किया था कि माधुरी की वजह से वह 'दिल तो पागल है' कि रिजेक्ट कर रही थी. जानिए इसके पीछे की वजह क्या है. 

जब माधुरी दीक्षित की वजह फूट-फूटकर रोई थीं करिश्मा कपूर, वजह जान होगी हैरानी

नई दिल्ली: करिश्मा कपूर इन दिनों टीवी शो इंडियास बेस्ट डांसर सीजन 4 में बतौर जज नजर आ रही हैं. कुछ समय पहले शो में माधुरी दीक्षित आई थीं, इस दौरान करिश्मा कपूर और माधुरी दीक्षित ने फिल्म 'दिल तो पागल है' के गाने चक धूम-धूम पर डांस किया था. इस फिल्म को करिश्मा माधुरी की वजह से छोड़ना चाहती थीं. क्योंकि करिश्मा कपूर-माधुरी दीक्षित के साथ डांस करने में कॉन्फिडेंट नहीं थी. 

  1. माधुरी की वजह से रोई थी करिश्मा 
  2. सेट से मां बबिता को किया था फोन 

फिल्म करना चाहती थी रिजेक्ट 
करिश्मा कपूर माधुरी के साथ फिल्म में डांस को लेकर बहुत नर्वस थी ऐसे में वह फिल्म को रिजेक्ट कर रही थीं. करिश्मा ने बताया है कि उन्हें दिल तो पागल है ऑफर हुई थी, तो उन्होंने इसे रिजेक्ट कर दिया था. उन्हें लगा कि इसे रिजेक्ट करना ही सही होगा. क्योंकि करिश्मा को खुद पर डाउट था. उन्हें अंदाजा नहीं था कि वह माधुरी के साथ फिल्म में डांस कैसे करेगी. 

रोने लगी थी करिश्मा 
करिश्मा कपूर ने बताया है कि फिल्म रिजेक्ट करने के बाद आदित्य ने उनसे मुलाकात की और स्क्रिप्ट सुनने के लिए बोला. लेकिन पहले ही वह घबराई हुई और डरी हुई थी. फिल्म की नरेशन के दौरान मेरी मां भी वहां पर थी. मैंने कहा कि मैं क्या करूं. उन्होंने बोला कि आपको ये फिल्म करनी चाहिए. फिल्म की शूटिंग चल रह थी, मैं शॉट से पहले रोने लगी. 

मां को किया था फोन 
करिश्मा ने बताया है कि उन्होंने अपनी मां को फोन किया है. उनकी मां ने उन्हें सेगमेट शूट करने के लिए बोला और फोन काट दिया. इसके बाद करिश्मा ज्यादा रोने लगी. उन्होंने हिम्मत बांधी और माधुरी के साथ डांस करके साबित किया कि वह कर सकती है.  

ये भी पढ़ें- Anupamaa Spoiler: वनराज ने फिर रची अनुपमा के खिलाफ साजिश, अनुज का ध्यान रखेगी मीनू

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

About the Author
author img

TAGS

Trending news

;