इंडियन आर्मी के पास होगा 'मिस्टर इंडिया' ड्रोन, बिना GPS के दुश्मन को ढूंढकर करेगा तबाह; जानें ताकत
Advertisement
trendingNow12829582

इंडियन आर्मी के पास होगा 'मिस्टर इंडिया' ड्रोन, बिना GPS के दुश्मन को ढूंढकर करेगा तबाह; जानें ताकत

पाकिस्तान और चीन से सटी हमारी सरहदों पर बढ़ते ड्रोन के खतरे को देखते हुए, सेना ने यह नई तकनीक अपनाने का फैसला किया है. इससे हमारे ड्रोन इलेक्ट्रॉनिक जैमिंग वाले इलाकों में भी आसानी से काम कर पाएंगे और दुश्मनों के हवाई हमलों को नाकाम कर देंगे.

इंडियन आर्मी के पास होगा 'मिस्टर इंडिया' ड्रोन, बिना GPS के दुश्मन को ढूंढकर करेगा तबाह; जानें ताकत

दुनिया भर में जंग के तौर-तरीके बदल रहे हैं. जिनमें सबसे अहम भूमिका ड्रोन की है. ऐसे में, भारतीय सेना अब एक ऐसे बेहद खास ड्रोन पर काम कर रही है, जो दुश्मनों को चकमा देने में माहिर होगा. यह ड्रोन बिना GPS के भी दुश्मन के ठिकानों का पता लगाकर सटीक हमला करेगा. आइए इसकी ताकत और टेक्नोलॉजी को आसान भाषा में समझते हैं.

  1. दुश्मन के इलाकों के मैप से होगा लैस
  2. सरहद पार सटीक हमला करने में सक्षम

बिना GPS कैसे उड़ेंगे ये 'स्मार्ट' ड्रोन?
दुनिया भर में सभी ड्रोन GPS के सहारे ही अपने टारगेट को निशाना बनाते हैं. ऐसे में जानना दिलचस्प हो जाता है कि भारतीय सेना जिस ड्रोन्स पर काम कर रही है, वे GPS के बिना भी कैसे उड़ सकते हैं.

बता दें, ये नए ड्रोन उड़ान भरने से पहले ही अपने सॉफ्टवेयर में फीड किए गए रास्तों पर काम करेंगे. इन रास्तों का इस्तेमाल करके ये ड्रोन GPS सिग्नल पर निर्भर हुए बिना अपने तय किए गए ठिकानों तक खुद ही पहुंच जाएंगे. जरूरत पड़ने पर दुश्मन पर हमला भी करेंगे. इससे दुश्मन के लिए उन्हें रोकना या उनके सिग्नल को जाम करना मुश्किल हो जाएगा.

साथ ही, इन ड्रोन्स में एडवांस्ड सॉफ्टवेयर होगा, जिसमें इलाके के मैप और बनावट की पूरी जानकारी होगी. इससे वे मुश्किल जगहों पर भी सही रास्ता ढूंढ पाएंगे. ऐसी ही तकनीक कथित तौर पर ईरानी ड्रोन्स में भी इस्तेमाल की गई है, जिन्होंने इजरायल पर हमलों में अपनी क्षमता दिखाई है.

दुश्मन के ड्रोन्स को रोकेगी नई SDR तकनीक
इसके इतर, इंडियन आर्मी अपनी राष्ट्रीय सुरक्षा को मजबूत करने के लिए अत्याधुनिक ड्रोन तकनीकों पर जोर दे रही है. मानव रहित हवाई सिस्टम के बढ़ते खतरे को देखते हुए, सेना एडवांस्ड सॉफ्टवेयर-डिफाइंड रेडियो (SDRs) और GPS मुक्त नेविगेशन सिस्टम वाले ड्रोन्स की तलाश में है.

साथ ही, ऐसे ड्रोन भी चाहिए जो इलेक्ट्रॉनिकली जैम किए गए माहौल में भी काम कर सकें. इन नई तकनीकों का मकसद दुश्मन के ड्रोन्स को ढूंढने, रोकने और बेअसर करने की भारत की क्षमता को बढ़ाना है.

सरहदों पर भारत की बढ़ती ताकत
ये नए एडवांस्ड ड्रोन सिस्टम भारत की सेना को सीमा पर एक बड़ी बढ़त देंगे. बिना GPS के काम करने और जैमिंग का सामना करने की क्षमता से हमारे ड्रोन किसी भी चुनौती में अपनी भूमिका निभा पाएंगे.

ये भी पढ़ें- इंडियन नेवी को मिलेगी 'अदृश्य' ताकत, DRDO बना रहा 'समुद्र का दैत्य'; दुश्मनों की सिट्टी पिट्टी गुम

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

Trending news

;