Advertisement
trendingPhotos2580669
photoDetails1hindi

Happy Birthday BTS V: के-पॉप स्टार वी को नहीं पसंद कॉफी, लोगों की इन बातों से होते हैं दुखी- जानें अनसुने किस्से

Happy Birthday V aka kim taehyung: कोरियन म्यूजिक बैंड बीटीएस पॉपुलर म्यूजिक बैंड है. बीटीएस (BTS)मेंबर वी का आज जन्मदिन हैं. वी को कॉफी पीना बिल्कुल भी पसंद नहीं है. वहीं उन्हें इस तरह के लोग भी नहीं पसंद है. 

 

bts members

1/5
bts members

(BTS) V में गाने और डांस के अलावा अपने दोनों हाथों से टेनिस खेल सकते हैं. एक शो के दौरान वी दोनों हाथों से टेनिस खेलते हुए नजर आए थे. 

 

Kim Taehyung pictures

2/5
Kim Taehyung pictures

वी यानी  किम तेह्युंग को मसालेदार भोजन बेहद पसंद है लेकिन उन्हें कड़वी चीज बिल्कुल भी अच्छी नहीं लगती है. इसी वजह से उन्हें कॉफी भी नहीं पसंद हैं. वी को कॉफी का टेस्ट बिल्कुल भी नहीं पसंद है. 

Happy Birthday bts V aka kim taehyung

3/5
Happy Birthday bts V aka kim taehyung

वी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्हों लोगों के साथ काम करना पसंद है. बात करना पसंद है सिंगर ने बोला  मुझे बहुत दुख होता है जब लोग वैल्यू एसेट्स के तौर पर बात करते हैं या देखते हैं ना कि दोस्त के रूप में है. 

 

Taehyung unknown facts

4/5
Taehyung unknown facts

वी न केवल साउथ कोरिया बल्कि दुनियाभर में अपने हैंडसम लुक को लेकर काफी पॉपुलर हैं. वी जिनका नाम किम ते ह्युंग है. वह बीटीएस ग्रुप के सबसे हैंडसम सिंगर हैं. साल 2022, 2023 और 2024 में वी को वर्ल्ड मोस्ट हैंडसम मैन का खिताब मिला है.

 

Kim Taehyung

5/5
Kim Taehyung

वी काफी फेमस सिंगर है. वह एक्टिंग में भी अपना डेब्यू कर चुके हैं. पर्दे पर उनके फैंस को उनकी एक्टिंग काफी पसंद आई है. 

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;