Advertisement
trendingPhotos2598073
photoDetails1hindi

RAW में कैसे बन सकते हैं एजेंट, इंटेलिजेंस एजेंसी में स्पाई बनने की क्या प्रोसेस?

Raw agent in india: भारत की इंटेलिजेंस एजेंसी रॉ अपने काम के लिए जानी जाती है. रॉ ने कई ऐसे बड़े ऑपरेशन किए हैं, जो कोई सोच भी नहीं सकता है. रॉ एजेंसी के कई एजेंट्स दुनिया के कई देशों में फैले हुए हैं. चलिए, जानते हैं कि RAW में कैसे भर्ती हुआ जा सकता है.

भारत की खुफिया एजेंसी

1/6
भारत की खुफिया एजेंसी

RAW भारत की खुफिया एजेंसी का नाम है. RAW का पूरा नाम Research and Analysis Wing है. रॉ एजेंट्स अपनी जान जोखिम में डालकर देश को बचाते हैं, देश के लोगों की रक्षा करते हैं. ये आने वाले खतरे को पहले से पहचानने की कोशिश करते हैं.

रॉ में भर्ती

2/6
रॉ में भर्ती

भारत ने खुफिया एजेंसी RAW की स्थापना साल 1968 में की थी. लोग अक्सर रॉ में भर्ती होने की सोचते हैं, लेकिन उन्हें इसकी प्रक्रिया नहीं पता है. आज हम आपको रॉ में भर्ती होने की पूरी प्रक्रिया बताएंगे. इसके बाद आप भी रॉ में भर्ती होने का प्रयास कर सकते हैं.

ये परीक्षा पास करनी होती है

3/6
ये परीक्षा पास करनी होती है

रॉ विभाग में शामिल होने के लिए आपको रक्षा क्षेत्र या भारतीय सिविल सेवा विभाग (UPSC) या एसएससी की परीक्षा पास करनी पड़ती है. इन परीक्षाओं को पास करने के बाद कैंडिडेट्स को इंटरव्यू पास करना होता है. तभी आपको विभाग अलॉट होता है.

यहां के लोग ज्यादा रिक्रूट होते है

4/6
यहां के लोग ज्यादा रिक्रूट होते है

जो अभ्यार्थी इन परीक्षाओं को पास करते हैं, उनमें से कुछ का चयन को रॉ के लिए होता है. बता दें कि रॉ में काम करने वाले ज्यादातर एजेंट सेना और आईबी से जुड़े होते हैं. ये लोग पहले से ट्रेंड रहते हैं. यही कारण है कि इन्हें रिक्रूट किया जाता है.

कई भाषाओं का ज्ञान

5/6
कई भाषाओं का ज्ञान

रॉ एजेंट बनने के लिए विदेशी भाषाओं में पकड़ होना जरूरी है. आपको बल और बुद्धि में तेज होना जरूरी है. रॉ एजेंट्स का कंप्यूटर हैकिंग की जानकारी होना भी जरूरी है. 

डिस्क्लेमर

6/6
डिस्क्लेमर

यहां दी गई जानकारी इंटरनेट से ली गई है. Zee Bharat इसकी पुष्टि नहीं करता. 

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;