Advertisement
trendingPhotos2801675
photoDetails1hindi

भारत के 5 खतरनाक रेलवे ट्रैक, जहां से ट्रेन गुजरती है तो बैठ जाता है यात्रियों का दिल!

Dangerous Railway Tracks of India: भारत का रेलवे नेटवर्क दुनिया में सबसे बड़ा माना जाता है, यहां के ज्यादातर लोग ट्रेन का सफर करते हैं. हालांकि, कई बार ऐसे खतरनाक रास्तों से भी गुजरना पड़ जाता है. आइए, जानते हैं कि भारत के 5 खतरनाक रेलवे ट्रैक कौनसे हैं?

रामेश्वरम से चेन्नई

1/5
रामेश्वरम से चेन्नई

भारत का सबसे खतरनाक रेलवे ट्रैक रामेश्वरम से चेन्नई तक जाने वाला माना जाता है. ये 2.5 किलोमीटर का ट्रैक है, जो 143 खंभों पर टिका हुआ है. कई बार ऊपर से ट्रेन को देखने पर ऐसा लगता है मानो ट्रेन समुद्र में चल रही हो.

कोंकण

2/5
कोंकण

दूसरा रेलवे ट्रैक कोंकण का है, जो जंगलों और झरनों के बीच से होर गुजरता है. यहां की रेलवे लाइन पश्चिमी घाट की पहाड़ियों से गुजरती है. इसमें कई सारे पुल और सुरंगें रास्ते में आते हैं.

मुंबई से गोवा

3/5
मुंबई से गोवा

तीसरी खतरनाक रेलवे ट्रैक मांडवी एक्सप्रेस पर मुंबई से गोवा जाने वाली है. दरअसल, ये ट्रैक जंगलों और घाटियों से होकर गुजरती है. यहां पर कई खतरनाक मोड़ों से भी गुजरना पड़ता है.

कालका से शिमला

4/5
कालका से शिमला

कालका से शिमला तक एक टॉय ट्रेन चलती है, ये 102 सुरंग और 919 मोड़ों से गुजरती है. ये ट्रैक हिमालय के मनोरम दृश्य का मजा तो देती है, लेकिन कई बार लोग घबरा भी जाते हैं.

दार्जिलिंग

5/5
दार्जिलिंग

दार्जिलिंग का जो ट्रेन सफर जलपाईगुड़ी से शुरू होते हुए चाय के बागानों और घने जंगलों से होकर गुजरता है, वह भी शानदार है. यहां से कंचनजंगा की पहाड़ियों तक का नजारा नजर आ जाता है. ये भी खतरनाक नजारों वाला सफर है.

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;