Love Rashifal from 30 september to 5 october: ये सप्ताह तीन राशियों के लिए बेहतरीन साबित होने वाला है. इन राशियों के जातकों को मैरिज प्रपोजल मिल सकता है. आइए, पढ़ते हैं लव राशिफल.
विकली लव राशिफल के जरिये आप अपनी सप्ताहिक लव लाइफ के बारे में जान सकते हैं. 30 सितंबर से लेकर 5 अक्टूबर तक का लव राशिफल आप यहां पर पढ़ सकते हैं.
यदि आप ये जानना चाहते हैं कि इस सप्ताह किन तीन राशियों की किमस्त चमकने वाली है, किनकी जिंदगी में प्यार लौट सकता है, ये जानने के लिए लव राशिफल जरूर पढ़ें.
कन्या राशि के जातक इस बार के सप्ताह में अच्छा पार्टनर पा सकते हैं. इन्हें शादी के कई प्रपोजल आ सकते हैं. ये चाहें तो कहीं रिश्ता भी पक्का हो सकता है. ये सप्ताह इन्हें अपने जीवनसाथी से मिला सकता है.
वृषभ राशि के जातकों के लिए भी ये सप्ताह शुभ होगा. इनका अपने पार्टनर से मनमुटाव से दूर होगा. दोनों का रिश्ता फिर से स्थापित हो सकता है. ये सप्ताह इनकी लव लाइफ के लिए शुभ रहेगा.
मीन राशि के जातक इस सप्ताह अपना पुराना प्यार पा सकते हैं. जो पार्टनर इन्हें छोड़कर जा चुका है, वह इनकी जिंदगी में वापस लौट सकता है. दोनों का प्यार फिर से गहरा हो सकता है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़