किसी भी करियर में सफलता हासिल करने के लिए उस विषय में पढ़ाई करना बेहद जरूरी होता है. जिससे आपको उस विषय के बारे में बहुत कुछ सीखने को मिलता है. इसी प्रकार देश-विदेश में यूनिवर्सिटी में कई प्रकार के कोर्स कराए जाते हैं. इसी प्रकार भारत की शिक्षा प्रणाली में मंदिर में पुरोहित बनने के लिए टेंपल मेनेजमेंट कोर्स लॉन्च किया गया है.
भारत में बढ़ते करियर ऑप्शन में टेंपल मेनेजमेंट कोर्स को भी शामिल कर दिया गया है. यह कोर्स 6 महीने का होगा. भारत में मॉडर्न टेक्नोलॉजी और स्ट्रेटजी के साथ मंदिर के इकोसिस्टम को संभालना सीखाया जाता है.
टेंपल मेनेजमेंट कोर्स अभी फिलहाल मुंबई यूनिवर्सिटी और वेलिंगकर इंस्टीट्यट में शुरु किया गया है. इसके बाद इस कोर्स को सावित्रीबाई फुले यूनिवर्सिटी में भी शुरू किया जाएगा.
टेंपल मेनेजमेंट कोर्स में 3 महीने की क्लास और 3 महीने की ट्रेनिंग दी जाएगी. इस कोर्स का सिलेबस बहुत बेहतरीन स्ट्रेटजी से बनाया गया है. 3 महीने की क्लास में 20 से भी अधिक सेशन लिए जाएंगे.
इस कोर्स को पढ़ाने के लिए एक्सपीरियंस्ड प्रोफेशनल्स का चुनाव किया गया है. इन शिक्षकों के पास इस टेंपल मेनेजमेंट कोर्स को समझने के लिए काफी अनुभव होगा. फिलहाल इस कोर्स के पहले बैच में केवल 30 विद्दार्थी ही शामिल हुए हैं.
महाराष्ट्र सरकार के साथ टेंपस मेनेजमेंट कोर्स को उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश में भी जल्द ही शुरू किया जाएगा. इसके अलावा गुजरात, झारखंड, छत्तीसगढ़, गोवा, दिल्ली-नोएडा और हरिद्वार जैसे बड़े शहरों में भी शुरू किया जा सकता है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़