Advertisement
trendingPhotos2754073
photoDetails1hindi

S-400 ने ही पाकिस्तान को याद दिला दी नानी, भारत ने S-500 खरीदा तो दुश्मन की शामत तय!

S-500 Air Defense System Powerful than S-400: भारत-पाकिस्तान तनाव में S-400 एयर डिफेंस सिस्टम ने पाकिस्तानी मिसाइलों को नष्ट कर अपनी ताकत दिखाई. इसे भारत में 'सुदर्शन चक्र' कहा जाता है, जो 400 किमी तक ड्रोन, विमान और बैलिस्टिक मिसाइलों को नष्ट कर सकता है. यदि भारत अब रूस से S-500 खरीदता है तो दुश्मनों के माथे पर पसीना आना तय है.

S-400 डिफेंस सिस्टम ने दिखाई ताकत

1/5
S-400 डिफेंस सिस्टम ने दिखाई ताकत

भारत और पाकिस्तान में हुए तनाव के दौरान एयर डिफेंस सिस्टम S-400 की खूब तारीफ हुई. भारत द्वारा रूस से खरीदा गया ये डिफेंस सिस्टम पाकिस्तान के खिलाफ 'रामबाण' साबित हुआ है. S-400 की मदद से भारत ने पाकिस्तान की कई मिसाइलों को नष्ट किया. भारत में S-400 को  'सुदर्शन चक्र' के नाम से भी जाना जाता है. ये 400 किलोमीटर तक के ड्रोन, विमान और बैलिस्टिक मिसाइलों का खात्मा करने की क्षमता रखता है.

 

S-400 से एडवांस है S-500 सिस्टम

2/5
S-400 से एडवांस है S-500 सिस्टम

अब यदि भारत पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए रूस से S-400 का एडवांस वर्जन S-500 खरीद ले तो दुश्मन की शामत आना तय है. ये एयर डिफेंस सिस्टम S-400 से भी उन्नत है. इसमें 600 किमी तक की रेंज, हाइपरसोनिक मिसाइलों को रोकने की क्षमता और अंतरिक्ष की निचली कक्षा के सैटेलाइट्स को भी निशाना बना सकती है.

 

पाक के लिए खतरा होगा S-500

3/5
पाक के लिए खतरा होगा S-500

यदु भारत रूस से S-500 खरीदता है, तो दुश्मनों के लिए ये निश्चित तौर पर बड़ा खतरा होगा. क्योंकि ये न केवल हवाई हमले बेअसर कर सकता है. बल्कि अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइलों और स्टील्थ तकनीक को भी निष्प्रभावी करने की ताकत रखता है. हालांकि, फिलहाल भारत अभी S-400 की बाकी डिलीवरी और स्वदेशी रक्षा प्रणालियों जैसे आकाश, बराक-8 और AD-1 पर फोकस कर रहा है.

 

S-500 में ये फीचर्स हैं

4/5
S-500 में ये फीचर्स हैं

रूस के S-500 एयर डिफेंस की खास बात ये है कि यह 91N6E रडार से लैस है, जो 800-1000 किमी तक लक्ष्य का पता लगा सकता है. इसमें स्टील्थ विमान और ड्रोन ट्रैक करने की क्षमता भी है. यह एक साथ 10 से ज्यादा लक्ष्यों को ट्रैक और नष्ट कर सकता है.

 

S-500 में ये मिसाइलें

5/5
S-500 में ये मिसाइलें

रूस के S-500 एयर डिफेंस सिस्टम में 77N6-N और 77N6-N1 जैसी मिसाइलें लगी हैं. ये हाइपरसोनिक गति से मार करती हैं और बैलिस्टिक मिसाइलों के वारहेड्स को नष्ट करने की ताकत भी रखती हैं. ये मिसाइलें न्यूक्लियर और पारंपरिक, दोनों तरह के खतरों को दूर कर सकती है.

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;