SSB एक अर्धसैनिक बल है, जो भारत-नेपाल और भारत-भूटान सीमा की सुरक्षा करता है. इसकी वर्दी साधारण लेकिन जिम्मेदारियों से भरी होती है. जवान कठिन इलाकों में तैनात रहते हैं और कई तरह की ट्रेनिंग लेते हैं. इनका काम सीमाओं पर शांति और सुरक्षा बनाए रखना होता है.
SSB का पूरा नाम सशस्त्र सीमा बल (Sashastra Seema Bal) है. यह भारत का एक अर्धसैनिक बल (Paramilitary Force) है, जो गृह मंत्रालय के अधीन काम करता है. SSB की स्थापना साल 1963 में हुई थी. इसका मुख्य उद्देश्य भारत की सीमाओं की रक्षा करना और सीमावर्ती इलाकों में लोगों को सुरक्षा का एहसास दिलाना है.
SSB का मुख्य काम भारत की सीमाओं की सुरक्षा करना है, खासकर नेपाल और भूटान के साथ लगती सीमाओं पर. इसके अलावा, यह बल सीमावर्ती गांवों में शांति बनाए रखने, तस्करी रोकने और आपदा के समय राहत कार्यों में भी शामिल रहता है. जरूरत पड़ने पर इन्हें आतंरिक सुरक्षा में भी लगाया जाता है.
SSB को खासतौर पर भारत-नेपाल और भारत-भूटान सीमा पर तैनात किया जाता है, क्योंकि इन सीमाओं पर निगरानी की जरूरत होती है. ये जवान जंगलों, पहाड़ों और दुर्गम इलाकों में भी डटे रहते हैं. इनकी मौजूदगी से सीमा पर अवैध गतिविधियां, जैसे तस्करी और घुसपैठ पर लगाम लगती है.
SSB के जवानों की वर्दी आमतौर पर ऑलिव ग्रीन (Olive Green) या हल्की ब्राउन कलर की होती है. इसमें शर्ट और पैंट के साथ-साथ एक कैप या बैरेट (beret) भी दी जाती है. वर्दी पर SSB का नाम और जवान की रैंक होती है. इनकी वर्दी आरामदायक होती है, ताकि जवान लंबे समय तक ड्यूटी पर रह सकें.
SSB में भर्ती होने के बाद, जवानों को कठोर ट्रेनिंग दी जाती है. इसमें फिजिकल फिटनेस, हथियारों का इस्तेमाल, जंगल वारफेयर, और आपदा प्रबंधन की ट्रेनिंग शामिल होती है. ट्रेनिंग के दौरान, उन्हें ऐसी परिस्थितियों से निपटना सिखाया जाता है, जिनका सामना सीमाओं पर करना पड़ता है.
SSB जवानों की ड्यूटी काफी चुनौतीपूर्ण होती है. उन्हें लंबे समय तक कठिन इलाकों में रहना पड़ता है. ये जवान चौकियों पर 24 घंटे निगरानी रखते हैं, पेट्रोलिंग करते हैं और कभी-कभी लोगों की मदद भी करते हैं. इसके अलावा, इन्हें त्योहारों और चुनावों के समय भी तैनात किया जाता है.
SSB सीधे तौर पर सेना (Army) का हिस्सा नहीं है, बल्कि यह एक अर्धसैनिक बल है. इसका मतलब है कि ये सेना जैसी ट्रेनिंग और अनुशासन में काम करते हैं, लेकिन ये गृह मंत्रालय के तहत आते हैं, रक्षा मंत्रालय के नहीं. SSB का रोल सीमाओं पर शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखने में बहुत अहम होता है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़