Ukraine Attack On Russia: यूक्रेन ने रूस की सीमा में घुसकर ड्रोन और मिसाइल से अटैक किए, इसमें रूस को भारी नुकसान हुआ. दावा है कि 40 से अधिक रूसी फाइटर जेट नष्ट हुए. रूस का S-400 एयर डिफेंस सिस्टम इन हमलों को नही रोक पाया. अब ऐसी चर्चा है कि भारत का आकाश एयर डिफेंस सिस्टम रूस को बचा सकता था. आकाश ने भारत-पाक संघर्ष में भी अपनी ताकत दिखाई थी.
रूस और यूक्रेन की जंग में अचानक से उबाल आ गया है. यूक्रेन ने रूस पर तबाड़तोड़ हमले कर बड़ी बढ़त हासिल कर ली है. रूस की सीमा में घुसकर यूक्रेन के ड्रोन और मिसाइलों ने भारी तबाही मचाई. रिपोर्ट्स बताती हैं कि 40 से अधिक फाइटर जेट्स भी नष्ट कर दिए गए हैं. इस बीच एक भारतीय हथियार की चर्चा हो रही है, जो शायद रूस को इन हमलों से बचा लेता.
हैरानी की बात ये है कि रूस के पास S-400 एयर डिफेंस सिस्टम भी है, जिसने भारत-पाकिस्तान के संघर्ष में खूब सुर्खियां बटोरी थीं. लेकिन ये एयर डिफेंस सिस्टम यूक्रेन की ताकत के आगे कमजोर साबित हुआ. इसलिए लोग कह रहे हैं कि रूस के पास भारत के सबसे खतरनाक देसी एयर डिफेंस सिस्टम होता तो शायद इस अटैक से बचा जा सकता है.
यहां जिस हथियार की बात हो रही है, वह आकाश एयर डिफेंस सिस्टम है. भारत-पाक के हालिया संघर्ष के दौरान आकाश एयर डिफेंस सिस्टम ने पाकिस्तान के ड्रोन और मिसाइल अटैक नाकाम किए थे. इतना ही नहीं, चीनी हथियार भी इसके सामने फेल हो गए थे.
आकाश एयर डिफेंस सिस्टम 100 प्रतिशत सटीकता के साथ मिसाइल और ड्रोन पर अटैक करता है. इसी हथियार के दम पर भारत ने पाकिस्तान के तुर्की मेड बाय रक्तार TB2 ड्रोन को नेस्तनाबूद किया था. तब आकाश डिफेंस सिस्टम की खूबियों की चर्चा हुई थी.
इसी तरह चीन की PL-15 मिसाइलों को भी कबाड़ बना दिया था. ये वही मिसाइल है, जिसका मलबा बाद में फाइव आईज देशों ने भी मांगा था. S-400 एक हाई-एल्टीट्यूड वाला सिस्टम है. ये कम ऊंचाई पर उड़ने वाले ड्रोन नहीं डिटेक्ट कर पाता, जबकि इस मामले में भारत का आकाश डिफेंस सिस्टम S-400 से आगे माना जाता है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़