Landslides District India: भारत में बारिश के साथ भूस्खलन की घटनाएं बढ़ रही हैं, जिससे भारी नुकसान हो रहा है. ISRO के नेशनल रिमोट सेंसिंग सेंटर (NRSC) की 2023 रिपोर्ट के अनुसार, भारत विश्व के चार सबसे अधिक भूस्खलन प्रभावित देशों में शामिल है. देश का 12% (0.42 मिलियन वर्ग किमी) क्षेत्र भूस्खलन से प्रभावित है.आइए, जानते हैं कि भारत का कौनसा जिला भूस्खलन से सबसे अधिक प्रभावित है.
भारत में एक बार फिर बारिश का दौर शुरू हो गया है, कुछ जिलों में तो भीषण बरसात हो रही है. इस दौरान लैंडस्लाइड की खबरें भी सामने आ रही हैं. इससे जान-माल की भारी हानि हो रहा है. क्या आप जानते हैं कि भारत में सबसे ज्यादा भूस्खलन या लैंडस्लाइड कहां आता है? चलिए, जानते हैं...
ISRO के नेशनल रिमोट सेंसिंग सेंटर (NRSC)- 2023 रिपोर्ट बताती है कि भारत सबसे ज्यादा लैंडस्लाइड होने वाले चार टॉप देशों में शामिल है. भारत का 12% (0.42 मिलियन वर्ग किलोमीटर) इलाका लैंडस्लाइड से प्रभावित माना जाता है.
ISRO के नेशनल रिमोट सेंसिंग सेंटर (NRSC) ने भारत के 17 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों का आकलन किया था. इसके बाद देश के 147 सबसे अधिक लैंडस्लाइड वाले जिलों की लिस्ट जारी हुई.
रिपोर्ट में उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग और टिहरी गढ़वाल को हाईएस्ट लैंडस्लाइड डेंसिटी और लैंडस्लाइड रिस्क वाले जिले बताया गया है. इन्हें पहले और दूसरे स्थान पर रखा गया है.
इन सबके इतर, केरल के त्रिशूर, कोझिकोड, पलक्कड़ और मलप्पुरम जिले शामिल हैं. जम्मू-कश्मीर के राजौरी और पुलवामा और सिक्किम के पूर्व और दक्षिण क्षेत्र टॉप 10 रिस्क वाले इलाकों में शामिल हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़