मुकेश अंबानी, अडानी...लेकिन भारत के टॉप पांच अरबपतियों में और कौन-कौन हैं?
Advertisement
trendingNow12602782

मुकेश अंबानी, अडानी...लेकिन भारत के टॉप पांच अरबपतियों में और कौन-कौन हैं?

Mukesh Ambani to Gautam Adani: भारत के पांच सबसे धनी व्यक्तियों की बड़ी संपत्ति और विभिन्न उद्योगों में उनकी उल्लेखनीय उपलब्धियों के बारे में जानें

मुकेश अंबानी, अडानी...लेकिन भारत के टॉप पांच अरबपतियों में और कौन-कौन हैं?

Indias top five billionaire: भारत के टॉप 5 सबसे अमीर लोग कौन हैं? भारत की अर्थव्यवस्था तेजी से बढ़ रही है, ऐसे में देश के सबसे अमीर व्यक्ति कौन हैं और क्या काम करते हैं, इस बारे में जानकारी होनी चाहिए.

  1. गौतम अडानी की कुल $62.3 बी नेट वर्थ
  2. दुनिया के 25वें नंबर के मालदार आदमी

आश्चर्य की बात नहीं है कि मुकेश अंबानी इस सूची में सबसे ऊपर हैं, उसके बाद गौतम अडानी, सावित्री जिंदल और शिव नादर जैसे अन्य व्यक्ति हैं.

फोर्ब्स इंडिया की रिपोर्ट में जनवरी 2025 में भारत के सबसे अमीर लोगों के बारे में जानकारी दी है.

टॉप 5 अमीर भारतीय
मुकेश अंबानी: इनकी नेट वर्थ $95.4 बिलियन है. रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक हैं. वर्ल्ड के 18वें नंबर के सबसे अमीर आदमी हैं.

गौतम अडानी: $62.3 बी नेट वर्थ है. अडानी ग्रुप के मालिक हैं. दुनिया के 25वें नंबर के मालदार आदमी हैं.

शिव नादर: $42.1 बी नेट वर्थ के साथ नादर दुनिया में 37वें नंबर के सबसे अमीर आदमी हैं. वे एचसीएल एंटरप्राइज के मालिक हैं.

सावित्री जिंदल एवं परिवार: इनकी नेट वर्थ कुल $38.5 बी है. ओ.पी. जिंदल ग्रुप संभालते हैं. दुनिया के अमीर लोगों की लिस्ट में 41वें नंबर पर हैं.

दिलीप सांघवी: नेट वर्थ $29.8 बी है. सन फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज के मालिक हैं और दुनिया में 59वें नंबर के अमीर शख्स हैं.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

About the Author
author img
नितिन अरोड़ा

लिखने के शौकीन हैं, पिछले 6 सालों से अधिक समय से मीडिया के कई अलग-अलग संस्थानों में काम कर चुके हैं और फिलहाल Zee News की डिजिटल टीम का हिस्सा हैं. यहां जनरल न्यूज व नेशनल, इंटरनेशनल खबरों पर एक्सप...और पढ़ें

TAGS

Trending news

;