अंबानी एक ऐसा सरनेम जो भारत में दौलत, ताकत और कामयाबी का दूसरा नाम है. लेकिन यह कहानी सिर्फ एक अंबानी की नहीं है, बल्कि दो भाइयों की है. एक ही खून, एक ही विरासत, लेकिन किस्मत ऐसी कि एक भाई आज दुनिया के सबसे अमीर लोगों में से है और दूसरा भाई खुद को दिवालिया बताता है. अंबानी वर्सेस अंबानी... एक अर्श पर, दूसरा फर्श पर. एक तरफ है मुकेश अंबानी जिनकी दौलत हर दिन नए रिकॉर्ड बना रही है और दूसरी तरफ हैं अनिल अंबानी जो आज ₹17,000 करोड़ के लोन घोटाले के आरोप से घिरे हुए हैं. देश छोड़ने पर पाबंदी है और ईडी के सवालों के चक्रव्यूह में फंसे हैं. आखिर ऐसा क्या हुआ कि एक भाई आसमान की बुलंदियों पर पहुंच गया और दूसरा जमीन पर आ गया. क्यों बड़े भाई ने छोटे भाई को उस तरह नहीं बचाया जैसी उम्मीद की जा रही थी और इस कहानी का अनिल अंबानी पर चल रहे मौजूदा केस से क्या कनेक्शन है, चलिए अंबानी भाइयों की इस अनकही कहानी की परतें आज खोलते हैं.