Loksabha Election 2024: Breaking News: AIMIM अध्यक्ष Asaduddin Owaisi ने PM Modi और BJP पर बड़ा बयान दिया है. Hayderabad में बीती रात ओवैसी ने दावा किया कि वो 40 साल से बीजेपी को हरा रहे हैं. ओवैसी ने बीजेपी से पूछा कि PM Care Fund के पैसे कहां है? और Eletoral Bond जो पैसे लिए वो किस बैंक में है?