भारत के बेटे और लखनऊ के गौरव अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला (Astronaut Shubhanshu Shukla) अपने Axiom-4 मिशन को सफलतापूर्वक पूरा कर जल्द ही पृथ्वी पर लौट सकते हैं. NASA फ्लोरिडा तट पर मौसम की स्थिति को देखते हुए उनके स्पेसक्राफ्ट के अनडॉक करने की तारीख की घोषणा जल्द करेगा. इस ऐतिहासिक पल से पहले, उनके परिवार में खुशी और उत्साह का माहौल है. शुभांशु शुक्ला के माता-पिता से ज़ी मीडिया ने खास बातचीत की और जाना कि वे अपने बेटे की इस शानदार उपलब्धि और वापसी पर कैसा महसूस कर रहे हैं. इस दौरान शुभांशु के पिता ने कहा कि "हम बहुत Excited हैं." देखें पूरा इंटरव्यू.