Jammu में एक जमसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, "आपके उपराज्यपाल बाहरी हैं, जो भी नीतियां बनाई जा रही हैं, वे बाहरी लोगों के लिए हैं... बाहरी लोगों को ठेके दिए जा रहे हैं... आपकी रेत बाहर भेजी जा रही है, और जब आपको इसे खरीदना होता है, तो आपको यह अधिक कीमत पर मिलती है... बाहरी कंपनियां यहां आकर सब कुछ लूट रही हैं... सभी ठेके अपने बाहरी मित्रों को दे दिए गए हैं। बाहरी कंपनियों को लाकर हमारे सभी छोटे व्यवसाय नष्ट किए जा रहे हैं।"