राजस्थान की अजमेर शरीफ दरगाह को लेकर अब नया विवाद उठ गया है. हिंदू पक्ष की ओर से ये दावा किया गया है कि मंदिर की नींव पर दरगाह बना है. कोर्ट ने इस याचिका को सुनवाई योग्य माना और इस पर 20 दिसंबर की तारीख तय कर दी. वहीं अब बिहार में बीजेपी के फायर ब्रांड नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.