रेल यात्रियों के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है. भारतीय रेलवे ने अपना नया 'सुपर ऐप' - रेल वन (Rail One) लॉन्च कर दिया है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस ऐप को लॉन्च करते हुए इसे यात्रियों के लिए एक बड़ा तोहफा बताया है. यह ऐप रेलवे की कई पुरानी और लोकप्रिय ऐप्स जैसे Rail Madad, Rail Connect, और UTS on Mobile को एक ही प्लेटफॉर्म पर लाता है. यह ऐप CRIS द्वारा तैयार किया गया है और इसका लक्ष्य रेल यात्रियों के अनुभव को पहले से कहीं ज्यादा सहज और सुविधाजनक बनाना है.