राजस्थान के चूरू में भारतीय वायुसेना का एक जगुार फाइटर जेट क्रैश हो गया, जिससे पूरे देश में शोक की लहर है. लेकिन इस दुखद घटना के बीच एक सवाल उठता है - हादसे के बाद विमान के इस बिखरे हुए मलबे का आखिर होता क्या है? इस वीडियो में हम आपको बता रहे हैं कि विमान क्रैश के बाद की पूरी प्रक्रिया, स्टेप-बाय-स्टेप. इमरजेंसी एक्शन के तौर पर मौके पर सबसे पहले क्या होता है? ब्लैक बॉक्स क्यों इतना महत्वपूर्ण है और इसमें क्या राज छिपे होते हैं? मलबे के हर एक पुर्जे की जांच कैसे होती है? क्या आप जानते हैं कि फाइटर जेट का मलबा भी नीलाम होता है? देखिए एक विमान हादसे के मलबे के सफर की यह पूरी और रोचक कहानी.