Bihar के Deputy CM Samrat Chaudhary ने RJD Leader Tesashwi Yadav के चेंज इन 24 और भारत की जनता परेशान है वाले बयान पर तीखा पलटवार किया है. सम्राट चौधरी ने कहा कि ये तो सच है कि लोग परेशान हैं लेकिन सिर्फ वो लोग परेशान हैं जो भ्रष्टाचारी हैं.इतना ही नहीं उन्होंने आगे ये भी कहा की सभी भ्रष्टाचारियों को ठोक कर जेल में डालूंगा.