महाराष्ट्र के लातूर से दिल दहला देने वाली तस्वीरें सामने आई हैं, जहां 76 साल के किसान अंबादास पवार बैल या ट्रैक्टर का खर्च न उठा पाने के कारण पिछले 10 सालों से खुद हल खींचकर अपनी सूखी जमीन जोतने को मजबूर हैं. उनकी 73 वर्षीय पत्नी मुक्ताबाई भी इस मुश्किल काम में उनका साथ देती हैं. यह दर्दभरी कहानी लातूर जिले के हरडोलती गांव की है. अंबादास पवार के पास 4 एकड़ जमीन है, लेकिन गरीबी के कारण वे खेती के लिए जरूरी संसाधन नहीं जुटा पा रहे हैं. उनका बेटा पुणे में एक प्राइवेट नौकरी करता है, जिसकी आय भी बहुत कम है. वीडियो वायरल होने के बाद, अब लातूर जिला प्रशासन हरकत में आया है. कृषि अधिकारियों ने किसान अंबादास पवार से मुलाकात कर उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन दिया है. उन्हें सरकारी योजनाओं के तहत सब्सिडी पर ट्रैक्टर और अन्य कृषि उपकरण उपलब्ध कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.