भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब भी विदेश यात्रा पर जाते हैं, दुनिया में भारत की एक नई छाप छोड़ आते हैं. उनकी हाल की 5 देशों की यात्रा भी कुछ ऐसी ही ऐतिहासिक रही, जिसके बाद हर भारतीय का सीना गर्व से चौड़ा हो गया है. इस यात्रा के बाद पीएम मोदी के नाम अंतरराष्ट्रीय पुरस्कारों की लिस्ट में और भी सम्मान जुड़ गए हैं, जिससे उनकी कुल संख्या 27 हो गई है. दुनिया भर में भारत का डंका बज रहा है और पीएम मोदी की वैश्विक लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है. इस वीडियो में देखिए कैसे दुनिया के देश भारत के प्रधानमंत्री का सम्मान कर रहे हैं.