Maharashtra Election 2024: PM Modi ने शनिवार को Maharashtra के Thane में एक Rally को संबोधित किया. इस दौरान PM मोदी Congress पर निशाना साधते दिखाई दिए. पीएम मोदी ने यहां आरोप लगाते हुए ये कहा कि कांग्रेस की नीति बांटो और राज करो की है लेकिन अगर हम बटेंगे तो बांटने वाले महफिल सजाएंगे.