राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट के मामले गुरुवार (22 मई) को दिल्ली पुलिस अरविंद केजरीवाल के माता-पिता और उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल से पूछताछ करेगी, जिसको लेकर सीएम केजरीवाल के घर पर एक के बाद एक नेता पहुंच रहे हैं. दिल्ली सरकार में मंत्री और AAP नेता अतिशी ने कहा मुझे पूरा भरोसा है कि आज जिस तरह से अरविंद केजरीवाल और उनके बुजुर्ग और बीमार माता-पिता को प्रताड़ित किया जा रहा है, दिल्ली के लोग अपने वोट से इसका जवाब जरूर देंगे"