F-47 Stealth Fighter Jet Power: अमेरिका ने नई पीढ़ी के फाइटर जेट पर काम शुरू कर दिया है. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बताया कि अमेरिका ऐसा फाइटर जेट बनाने जा रहा है, जिसकी खूबियां दुनिया ने पहले कहीं नहीं देखी होंगी.
Trending Photos
F-47 Stealth Fighter Jet Power: अमेरिका ने छठी पीढ़ी के फाइटर जेट को विकसित करने पर काम शुरू कर दिया है. यह दुनिया का पहला छठी पीढ़ी का लड़ाकू विमान होगा. इस बनाने का जिम्मा अमेरिकी वायुसेना ने बोइंग कंपनी को दिया है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ऐलान किया है कि अगली पीढ़ी के F-47 लड़ाकू विमान के लिए बड़ी डील की गई है. इस डील का उद्देश्य F-22 स्टील्थ वॉर प्लेन को रिप्लेस करना है.
2030 के दशक में चालू करने का प्लान
F-47 फाइटर जेट को नेक्स्ट जेनरेशन एयर डोमिनेंस (NGAD) प्रोग्राम के तहत तैयार किया जा रहा है. यह जेट 5वीं पीढ़ी के F-22 रैप्टर फाइटर जेट को रिप्लेस करेगा. ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि F-47 को 2030 के दशक में पूर्ण रूप से चालू करने की योजना है. इससे अमेरिकी सेना की शक्ति बढ़ सकती है.
F-47 फाइटर जेट में क्या खूबियां?
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बताया कि इस फाइटर जेट में ऐसी खूबियां होंगी, जो दुनिया ने पहले कभी नहीं देखी होंगी. चलिए, जान लेते हैं कि इस फाइटर जेट में ऐसी क्या खूबियां हैं?
- इस फाइटर जेट में स्टील्थ यानी रडार से बचने की क्षमता, सेंसर फ्यूजन और ऑटोनॉमस ऑपरेशंस की तकनीक होगी.
- यह जेट मानव रहित ड्रोन्स (UAVs) के साथ मिलकर काम करेगा. ड्रोन इसे दुश्मन के हवाई रक्षा तंत्र को भेदने और हमले को घातक बनाने में मदद करेंगे.
- F-47 की उड़ान रेंज F-22 से काफी ज्यादा होगी, यह इसे लंबी दूरी के मिशन कर पाने में सक्षम होगा.
- F-22 की तुलना में F-47 की प्रति यूनिट लागत कम होगी, यह टिकाऊ और प्रभावी.
ट्रंप ने नहीं किया डील की कीमत का खुलासा
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि इस विमान की डील की कीमत का सुरक्षा कारणों से खुलासा नहीं किया जा रहा है. दुनिया में कोई भी विमान इसके आसपास तक नहीं होगा. F-47 टाइटल को जनरलों ने चुना है, यह एक शानदार नंबर है.
ये भी पढ़ें- जेलेंस्की झुकेंगे नहीं! रूस-यूक्रेन जंग में नया ट्विस्ट, 'ड्रोन आर्मी' से पुतिन को चित करने की तैयारी
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.