अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने बयानों को लेकर अक्सर सुर्खियों में जाते हैं. इस बार उन्होंने अफगानिस्तान को लेकर कुछ ऐसा कहा है कि तालिबानी हुकूमत भी करारा जवाब देने से पीछे नहीं हटी है.
Trending Photos
नई दिल्ली: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में एक कार्यक्रम के दौरान अफगानिस्तान को लेकर गंभीर चर्चा की है, जो अब सुर्खियों में बनी हुई है. ट्रंप ने इस इवेंट में उस मामले पर बात की है, जब अगस्त 2021 में अमेरिकी सेना अफगानिस्तान से वापसी कर रही थी. तब वह अपने पीछे अरबों डॉलर के अमेरिकी हथियार अफगानिस्तान में ही छोड़ आई थी. इसके बाद तालिबान ने इन हथियारों पर कब्जा जमा लिया. अब ट्रंप ने इन्हीं हथियारों को लेकर तालिबानी हुकूमत पर नाराजगी जाहिर की है, जिसकी तालिबान ने भी कड़े शब्दों में जवाब दिया है.
ट्रंप कही ऐसी बात
दरअसल, ट्रंप ने बीते शनिवार को मैरीलैंड में कंजर्वेटिव पॉलिटिकल एक्शन कॉन्फ्रेंस (CPAC) में कहा, 'तालिबान हर साल परेड करता है, जिसमें वह हमारे ही हथियारों और गाड़ियों का प्रदर्शन करता है. इसे देखकर मुझे बहुत गुस्सा आता है.' ट्रंप ने आगे कहा कि अमेरिका. अफगानिस्तान को बड़ी मदद देता है. ऐसे में तालिबानी हुकूमत को बदले में अमेरिका के हथियार वापस कर देने चाहिए.
तालिबान ने तीखी प्रतिक्रिया
दूसरी ओर अब तालिबान भी ट्रंप के इस बयान पर तीखी प्रतिक्रिया जाहिर करने में पीछे नहीं रहा है. ट्रंप के इस बयान पर अब तालिबान ने कहा है कि अगर किसी ने अफगानिस्तान पर हमले करने के बारे में सोचा भी तो उसे करारा जवाब दिया जाएगा. तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद का कहना है कि ट्रंप का बयान दिखावे से ज्यादा और कुछ नहीं है. उन्होंने कहा कि वो न तो उन पर कोई आदेश थोप सकते हैं और ना ही हथियार छीन सकते हैं.
मुजाहिद ने दी चेतावनी
मुजाहिद ने इस बात पर जोर देते हुए कहा कि अमेरिकी सेना के छोड़े हुए हथियार युद्ध की लूट है और अब अफगान की संपत्ति बन चुके हैं. साथ ही चेतावनी दी है कि जो भी अफगानिस्तान पर हमले की योजना बनाने वाले व्यक्ति को उन्हीं क हाथियारों का सामना करना होगा.
ये भी पढ़ें- बांग्लादेश में फिर भड़क पड़ी हिंसा, एयरफोर्स बेस पर हुआ हमला