Maha Shivratri 2025: बाबा बैद्यनाथ धाम में उमड़ा भक्तों का सैलाब, हेमंत सोरेन शिव बारात में होंगे शामिल
Advertisement
Article Detail0/zeeodisha/odisha2661236

Maha Shivratri 2025: बाबा बैद्यनाथ धाम में उमड़ा भक्तों का सैलाब, हेमंत सोरेन शिव बारात में होंगे शामिल

Maha Shivratri 2025: महाशिवरात्रि को लेकर विश्व प्रसिद्ध भोलेनाथ के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक देवघर बाबा बैद्यनाथ धाम मंदिर में अहले सुबह से ही श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ा हुआ है. श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़ को देखते हुए देवघर डीसी विशाल सागर, एसडीएम रवि कुमार सभी बाबा मंदिर परिसर में ही कैंप लगाकर मौजूद हैं. 

बाबा बैद्यनाथ धाम में उमड़ा भक्तों का सैलाब, हेमंत सोरेन शिव बारात में होंगे शामिल
बाबा बैद्यनाथ धाम में उमड़ा भक्तों का सैलाब, हेमंत सोरेन शिव बारात में होंगे शामिल

Maha Shivratri 2025: महाशिवरात्रि को लेकर आज देश भर में शिव भक्तों में उमंग और उत्साह है. विश्व प्रसिद्ध झारखंड के देवघर में भी महाशिवरात्रि को लेकर बाबा बैद्यनाथ धाम मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है. मंदिर में भक्तों का सैलाब सुबह से ही देखने को मिल रहा है. उमड़ती भीड़ को देखते हुए देवघर डीसी विशाल सागर, एसडीएम रवि कुमार सभी बाबा मंदिर परिसर में ही कैंप किए हुए हैं और खुद श्रद्धालुओं पर नजर बनाए हुए हैं, ताकि किसी भी देवतुल्य श्रद्धालुओं के लिए समस्या उत्पन्न ना हो और वो बेहतर ढंग से बाबा को जलार्पण कर सकें. महाशिवरात्रि के पावन मौके पर आज अहले सुबह से ही श्रद्धालु बाबा धाम पहुंच रहे हैं. वहीं, भक्तों की भारी भीड़ को देखते हुए मंदिर से तकरीबन 3 किलोमीटर दूर बीएड कॉलेज में श्रद्धालुओं की होल्डिंग पॉइंट बनाई गई है. श्रद्धालुओं को धीरे-धीरे क्यू कॉम्प्लेक्स के रास्ते फुटओवर ब्रिज होते हुए मंदिर भेजा जा रहा है. 

ये भी पढ़ें: महाशिवरात्रि को लेकर शिव भक्तों में उत्साह, सुबह से ही मंदिरों में भक्तों का सैलाब

हेमंत सोरेन करेंगे शिव बारात का उद्घाटन
वहीं, अगर सुरक्षा की बात करें तो भारी पुलिस वालों की तैनाती भी बाबा मंदिर सहित पूरे मेले क्षेत्र में की गई है. इस दौरान देवघर डीसी ने कहा कि सुरक्षा में कोई भी चूक न रह जाए, इसको लेकर वो खुद मंदिर में श्रद्धालुओं पर नजर बनाए हुए हैं और विधि व्यवस्था पर नजर रखे हुए हैं. मिली जानकारी के मुताबिक, आज शिव बारात का उद्घाटन राज्य के मुखिया हेमंत सोरेन करेंगे. 

ये भी पढ़ें: यात्रीगण सावधान!अगर आप ट्रेन से तकिया, कंबल, चादर की करते हैं चोरी, तो होगी कार्रवाई

पहाड़ी मंदिर में भक्तों का सैलाब 
देवघर के साथ-साथ राजधानी रांची में भी महाशिवरात्रि को लेकर पहाड़ी बाबा के दर्शन करने के लिए सुबह से ही श्रद्धालुओं का सैलाब पहाड़ी मंदिर पहुंच रहा है. सुबह 4 बजे ही मंदिर का द्वार भक्तों के लिए खोल दिया गया, उसके बाद से ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिर में पहुंच रहे हैं और भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक कर रहे हैं. भक्तों का कहना है कि शिवरात्रि के दिन भगवान भोलेनाथ के दर्शन करना उनके लिए सौभाग्य है. सभी पूरे उत्साह के साथ दर्शन करने मंदिर पहुंच रहे हैं. 

इनपुट - तनय खंडेलवाल, विकास राउत

झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi  हर पल की जानकारी । झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

;