Sawan 2025: देवघर में 14 दिनों में 23 लाख से ज्यादा शिवभक्तों ने कामना ज्योतिर्लिंग पर किया जलार्पण. इस दौरान आस्था का अद्भुत नजारा देखने को मिला. भक्तों की कामना ज्योतिर्लिंग पर अटूट श्रद्धा दिखाई दी.
Trending Photos
Deoghar/देवघर: झारखंड के देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथ धाम में पिछले 14 दिनों में 23 लाख 73 हजार 874 कांवरियों ने जलार्पण किया है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, बाबा धाम में भगवान शंकर के बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक कामना महादेव प्रतिष्ठापित हैं. सावन के महीने में सुल्तानगंज स्थित उत्तरवाहिनी गंगा से लेकर जल लेकर 108 किलोमीटर लंबी यात्रा पैदल तय कर प्रतिदिन कांवरिए यहां जलार्पण के लिए पहुंचते हैं.
देवघर के उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने गुरुवार को प्रेस वार्ता में बताया कि राजकीय श्रावणी मेले में आ रहे कांवरियों और श्रद्धालुओं को 24 घंटे सुविधाएं और सुरक्षा उपलब्ध कराने के लिए प्रशासन तत्पर है. मेला क्षेत्र में 564 मजिस्ट्रेट और करीब 9,650 पुलिस जवान तैनात हैं. साथ ही 4 सीआरपीएफ की कंपनियां और एनडीआरएफ की टीम भी मौजूद हैं. 765 सीसीटीवी, 200 एआई कैमरे और 10 ड्रोन लगातार मेला क्षेत्र पर निगरानी रख रहे हैं.
इस बीच मंदिर की कुल आय 2 करोड़ 39 लाख रुपए से ज्यादा हुई है. शीघ्र दर्शनम कूपन से 1 करोड़ 84 लाख रुपए की आमदनी हुई है. वहीं, परिवहन विभाग ने 90 लाख और नगर निगम ने 40 लाख रुपए से ज्यादा राजस्व इकट्ठा किया है.
उपायुक्त ने बताया कि शिवभक्तों के इलाज और सुविधा के लिए 34 अस्थायी स्वास्थ्य केंद्र बनाए गए हैं, जहां अब तक 71,795 श्रद्धालुओं का इलाज किया गया है. इसमें 48,318 पुरुष, 20,416 महिलाएं और 3,061 बच्चे शामिल हैं. मेला क्षेत्र में 24 एम्बुलेंस, 26 डायल 108 एंबुलेंस और 5 मेडिकल जीप तैनात हैं. अब तक 37,387 बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जा चुकी है. श्रद्धालुओं के ठहरने के लिए 101 स्थानों पर इंतजाम किए गए हैं. कोठिया टेंट सिटी में 1,500 और बाघमारा टेंट सिटी में 350 बेड की व्यवस्था की गई है, जबकि आध्यात्मिक भवन में 10 हजार लोग रह सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Sawan 2025: सावन का पवित्र महीना आज से शुरू, बाबा की भक्ति में लीन रहेंगे श्रद्धालु
उपायुक्त ने बताया कि सावन की अगली सोमवारी पर बाबाधाम में बनाए गए शिवलोक परिसर में ड्रोन शो का आयोजन किया जाएगा. शिवगंगा और जलसार में प्रतिदिन लेजर शो और बाबा मंदिर पर थ्री-डी मैपिंग शो के जरिए भी श्रद्धालुओं को बाबा धाम की कथा दिखाई जा रही है.
इनपुट: आईएएनएस
यह भी पढ़ें:राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का देवघर दौरा स्थगित, अब जारी होगा नया शेड्यूल
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!