पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद अनुराग ठाकुर ने समीरपुर पहुंचकर अपने पिता व भाजपा वरिष्ठ नेता पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल को जन्म दिवस की बधाई दी.
Trending Photos
Hamirpur News(अरविंदर सिंह): पूर्व मुख्यमंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रोफेसर प्रेम कुमार धूमल उपलक्ष पर उनके घर में भाजपा कार्यकर्ताओं और नेताओं ने पहुंचकर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी. इस अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने बधाई गीत गाने के अलावा केक काटकर उनका जन्म दिवस मनाया.
समरपुर में आयोजित कार्यक्रम में उनके पुत्र व पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के सांसद अनुराग ठाकुर भी विशेष रूप से मौजूद रहे इस अवसर पर धर्मशाला से विधायक सुधीर शर्मा हमीरपुर के विधायक आशीष शर्मा सहित प्रदेश के अन्य जगहों से आए भाजपा नेता कार्यकर्ता ने पूर्व मुख्यमंत्री प्रोफेसर प्रेम कुमार धूमल को जन्म दिवस की बधाई दी.
पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद अनुराग ठाकुर ने आई हुई जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री प्रोफेसर प्रेम कुमार धूमल के जन्म दिवस पर हर वर्ष उनके समर्थक उन्हें बधाई देने पहुंचते हैं. उन्होंने कहा कि यह दर्शाता है कि आज भी लोगों के दिलों में पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल बसते हैं और लोग उन्हें आज भी उतना ही चाहते हैं.
प्रदेश सरकार के द्वारा केंद्र सरकार से मदद न मिलने के प्रश्न पर अनुराग ठाकुर ने पलटवार करते हुए कहा कि केंद्र सरकार बड़ा दिल करके हिमाचल की मदद करती है लेकिन कांग्रेस नेताओं के दिल इतने छोटे हैं कि वह धन्यवाद करने की जगह जनता में अफवाहें फैलाने का काम करते हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता दिल्ली जाकर केंद्रीय मंत्रियों के साथ फोटो खिंचवाकर आते हैं और प्रदेश में गुमराह करने के बयान बाजी करते हैं.
पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस अधिवेशन में मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुखों के द्वारा प्रदेश में गरन्टीयां पूरी करने के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि जो लोग हिमाचल के प्रतिनिधित्व करते हैं. उन्हें जनता के बीच जबाव देना चाहिए कि कौन से वायदे उन्होंने पूरा किए हैं.
पूर्व केन्द्रीय मंत्री व सांसद अनुराग ठाकुर ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस के कार्यकाल के दौरान देश में आतंकवादी हमलो में बम धमाके हुआ करते थे लेकिन मोदी सरकार के समय में उन गुनहगारों को विदेशी धरती से वापस हिंदुस्तान लाकर अब भारत के न्यायालय के माध्यम से सजा सुनाने का काम किया जाएगा और उन्हें फांसी की सजा भी दी जाएगी.
वक्फ बोर्ड के बिल पर विपक्ष की बयान बाजी पर पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि पूर्व कांग्रेस सरकार के समय बनाई गई सच्चर कमेटी ने वक्फबोर्ड की जमीन को लेकर कई खुलासे किए थे लेकिन तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने उसे लागू नहीं किया था. उन्होंने कहा कि मुस्लिम जनता को न्याय दिलाने की जगह कांग्रेस पार्टी की सरकारों ने वक्फ बोर्ड में गलत संशोधन कर उन्हें लाभ पहुंचाने का काम किया था.
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने कानून में संशोधन कर अब जो कमाई बोर्ड को होगी. उसका इस्तेमाल मुस्लिम जनता के उत्थान के लिए किया जाएगा. उन्होंने आरोप लगाया कि वक्फ बोर्ड की जमीन पर कोई स्कूल, कॉलेज नही है. केवल कुछ लोगों को लाभ पहुंचाने का काम बोर्ड के माध्यम से किया जा रहा था जिससे अब बंद किया गया है.