कांग्रेस पार्टी के वर्तमान अध्यक्ष सुमन भारती ने कहा कि देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी जी ने अपने दूरदर्शी दृष्टिकोण से आधुनिक भारत की मजबूत नींव रखी. उन्होंने राष्ट्रीय शिक्षा नीति, 1986 के अतिरिक्त सूचना प्रौद्योगिकी, दूरसंचार और विज्ञान को जन-जन तक पहुंचाया.
Trending Photos
Hamirpur News(अरविंदर सिंह): पूर्व प्रधानमंत्री स्व.राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर जिला कांग्रेस कमेटी में पीडब्लूडी विश्रामगृह में उन्हें नमन किया और श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर कांग्रेस पार्टी के निजी वर्तमान अध्यक्ष सुमन भारती पूर्व महिला राष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष व पूर्व विधायक अनीता वर्मा कांग्रेस वरिष्ठ नेता डॉ पुष्पेंद्र वर्मा एपीएमसी के अध्यक्ष अजय शर्मा पूर्व प्रदेश प्रवक्ता नरेश ठाकुर सहित अन्य कांग्रेसी मौजूद रहे. इस अवसर पर सभी कांग्रेसियों ने स्वर्गीय राजीव गांधी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की और उनके बताए गए पद चिन्हों पर चलने की शपथ मिली.
कांग्रेस पार्टी के वर्तमान अध्यक्ष सुमन भारती ने कहा कि देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी जी ने अपने दूरदर्शी दृष्टिकोण से आधुनिक भारत की मजबूत नींव रखी. उन्होंने राष्ट्रीय शिक्षा नीति, 1986 के अतिरिक्त सूचना प्रौद्योगिकी, दूरसंचार और विज्ञान को जन-जन तक पहुंचाते हुए देश को नई बुलंदियां प्रदान कीं. उन्होंने कहा कि हिमाचल सरकार उनके समावेशी, प्रगतिशील और आत्मनिर्भरता के सपने को साकार करने के लिए लगातार काम कर रही है. उनका विज़न हमारी नीतियों का मार्गदर्शक है. उन्होंने कहा कि आज सभी कांग्रेसी स्वर्गीय राजीव गांधी के बताए गए मार्ग पर चलने का प्रण लेते हैं.
इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉ पुष्पेंद्र वर्मा ने कहा कि स्वर्गीय राजीव गांधी हमेशा पंचायती राज और डिजिटल इंडिया को शुरू करने के लिए याद किए जाएगें. उन्होंने कहा कि आज ज़िला के सभी कांग्रेसी उनको श्रद्धा सुमन अर्पित करते हैं.
वही नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर के द्वारा विमल नेगी हत्याकांड पर उठाई जा रहे सवालों पर पलटवार करते हुए डॉक्टर पुष्पेंद्र वर्मा ने कहा कि जयराम ठाकुर हमेशा कोई न कोई व्यानबाजी करते रहते है जो विपक्ष का काम है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के द्वारा इस मामले में निष्पक्ष जांच की जा रही है और अगर भाजपा जांच से संतुष्ट नहीं है तो केंद्र में उनकी सरकार है और वह सीबीआई सहित अन्य एजेंसी में भी जांच करवा सकते हैं.