पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की चतुर वर्षी के अवसर पर हिमाचल के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला ने रामपुर के राज दरबार में पधारकर उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किया. इस दौरान प्रदेश मंत्रिमंडल के वरिष्ठ मंत्री भी उपस्थित थे.
Trending Photos
Shimla News: हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की चौथी पुण्यतिथि पर रामपुर के ऐतिहासिक पदम पैलेस में एक भव्य श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.
राज्यपाल ने वीरभद्र सिंह को एक प्रखर राजनेता, दूरदर्शी नेतृत्वकर्ता और जनसेवा के प्रति पूर्ण रूप से समर्पित व्यक्तित्व बताया. उन्होंने कहा कि वीरभद्र सिंह का हिमाचल प्रदेश के सर्वांगीण विकास में योगदान अविस्मरणीय है और वह आने वाली पीढ़ियों के लिए सदैव प्रेरणा का स्रोत बने रहेंगे.
ये भी पढ़ें-: हिमाचल हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर
उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि वीरभद्र सिंह ने राज्य की आध्यात्मिक और सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित रखने के लिए उल्लेखनीय कार्य किए. धर्मांतरण के विरुद्ध कानून बनाकर उन्होंने देवभूमि की पवित्रता बनाए रखने में अग्रणी भूमिका निभाई. राज्यपाल ने उन्हें परंपराओं का पालन करने वाला सच्चा हिमाचली बताया.
इस मौके पर राज्य के वरिष्ठ मंत्री, शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर, पूर्व मंत्री आशा कुमारी सहित कई गणमान्य नेता भी मौजूद रहे. भारी संख्या में समर्थकों ने भी कार्यक्रम में भाग लेकर उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की.
ये भी पढ़ें-: दलाई लामा के 90वें जन्मदिवस पर भव्य आयोजन की तैयारी, देश-विदेश से लाखों लोगों के पहुंचने की संभावना
वीरभद्र सिंह की पुत्री और उच्च न्यायालय की पूर्व मुख्य न्यायाधीश अभिलाषा कुमारी ने कहा कि लोग आज भी एक अच्छे इंसान और नैतिक मूल्यों वाले नेता की कदर करते हैं, और वीरभद्र सिंह को गहराई से जानने वाले आज भी उनका सम्मान करते हैं.
पूर्व मंत्री आशा कुमारी ने भी अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि उन्हें वीरभद्र सिंह के साथ लंबे समय तक काम करने का अवसर मिला, जिससे उन्होंने बहुत कुछ सीखा.