एंबुलेंस कर्मचारी यूनियन संबंधित सीटू ने श्रम कानूनों के उल्लंघन पर हड़ताल कर प्रदेश सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन कर रहे हैं. इस दौरान कर्मियों ने प्रदेश सरकार व स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ नारेबाजी की और जल्द मांगों को पूरा करने की मांग की.
Trending Photos
Hamirpur News(अरविंदर सिंह): अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर चल रहे आपातकालीन सेवाओं में तैनात 108 और 102 एंबुलेंस कर्मचारियों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन करते हुए हमीरपुर में अस्पताल चौक से लेकर उपायुक्त कार्यालय तक रैली निकाली. 102 और 108 एंबुलेंस कर्मी बुधवार रात आठ बजे तक सेवाएं नहीं दे रहे है.
एंबुलेंस कर्मचारी यूनियन संबंधित सीटू ने श्रम कानूनों के उल्लंघन पर हड़ताल कर प्रदेश सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन कर रहे हैं. इस दौरान कर्मियों ने प्रदेश सरकार व स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ नारेबाजी की और जल्द मांगों को पूरा करने की मांग की. यूनियन का कहना है कि न्यायिक आदेशों को लागू नहीं किया जा रहा, न्यूनतम वेतन भी नहीं दिया जा रहा और कर्मचारियों को प्रताड़ित किया जा रहा है.
सीटू के राज्य इकाई सदस्य जोगिंदर कुमार का कहना है कि 108 तथा 102 एंबुलेंस के कर्मचारी हड़ताल पर हैं. कंपनी की तरफ से इन्हें समय पर वेतन नहीं मिल रहा है तथा कई अन्य लाभों से भी इन्हें वंचित रखा जा रहा है. इनका कहना है कि इन्हें सैलरी स्लिप तक नहीं दी जाति तथा ओवरटाइम का भुगतान नहीं किया जा रहा है.
ये भी पढ़े-: Shimla News: आज नहीं चलेंगी 108 और 102 एंबुलेंस, मरीजों को झेलनी पड़ेगी परेशानी
कानून इन्हें ओवर टाइम का सही भुगतान होना चाहिए. उन्होंने बताया कि जब भी सरकारी चेंज होती है तो ठेकेदार चेंज हो जाता है और एंबुलेंस के पुराने कर्मचारी निकाल दिए जाते हैं. इस तरह से कर्मचारियों को अपने भविष्य की भी चिंता है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार में कंपनियों का राज हो गया है. उन्होंने कहा कि इसी के चलते हैं आज यह कर्मचारी हड़ताल करने पर मजबूर हुए हैं.