नड्डा ने जानकारी दी कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हिमाचल प्रदेश के लिए 2,006 करोड़ रुपये की आपदा राहत राशि जारी की है, वहीं प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) के तहत 93,000 करोड़ रुपये आवास निर्माण के लिए स्वीकृत किए गए हैं.
Trending Photos
Mandi News: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जे.पी. नड्डा ने बुधवार को मंडी जिले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया और पीड़ितों के प्रति संवेदना व्यक्त की. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार राज्य को हरसंभव मदद दे रही है.
नड्डा ने जानकारी दी कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हिमाचल प्रदेश के लिए 2,006 करोड़ रुपये की आपदा राहत राशि जारी की है, वहीं प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) के तहत 93,000 करोड़ रुपये आवास निर्माण के लिए स्वीकृत किए गए हैं.
उन्होंने कहा, "यह त्रासदी अत्यंत दुखद है। लोगों को जान-माल और पशुधन का भारी नुकसान हुआ है. हम राहत शिविरों के माध्यम से लोगों तक सहायता पहुंचा रहे हैं और भाजपा कार्यकर्ता सराहनीय कार्य कर रहे हैं."
नड्डा ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अंतर्गत सड़कों के पुनर्निर्माण के लिए एक और किस्त जारी की गई है. उन्होंने भरोसा दिलाया कि केंद्र सरकार हिमाचल के लोगों के साथ खड़ी है और भरपूर मुआवजा दिया जाएगा.
इस बीच, राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (SDMA) के अनुसार, अब तक हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश से 85 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें से 54 मौतें बारिश से जुड़ी घटनाओं और 31 सड़क हादसों में हुई हैं.
प्राकृतिक आपदाओं जैसे भूस्खलन, बादल फटना, बाढ़ और डूबने की घटनाएं मुख्य रूप से इन मौतों का कारण रही हैं. मंडी जिला सबसे अधिक प्रभावित रहा है, जहां 17 मौतें दर्ज की गई हैं. इसके अलावा कांगड़ा (11), हमीरपुर (5), कुल्लू, चंबा, शिमला, सिरमौर, ऊना, बिलासपुर और किनौर भी प्रभावित जिलों में शामिल हैं.
राज्यभर में फसलों, सड़कों, पुलों और विद्युत ढांचे को भारी नुकसान पहुंचा है, खासकर मंडी, कुल्लू, कांगड़ा और शिमला जिलों में. अब तक 129 लोग घायल और 34 लोग लापता बताए गए हैं.