Mandi News: आपदा में साहस की मिसाल; मलबे में दबी रही बेटी, पिता ने बचाई तीन जानें, दोनों ने दिखाई अदम्य हिम्मत
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2834276

Mandi News: आपदा में साहस की मिसाल; मलबे में दबी रही बेटी, पिता ने बचाई तीन जानें, दोनों ने दिखाई अदम्य हिम्मत

30 जून की रात जब सराज क्षेत्र के शरण गांव में भारी मलबा आया, तब कई लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागे, लेकिन भरत राज और उनकी बेटी तुनेजा ठाकुर ने साहस और आत्मबल की मिसाल पेश की.

 

Mandi News: आपदा में साहस की मिसाल; मलबे में दबी रही बेटी, पिता ने बचाई तीन जानें, दोनों ने दिखाई अदम्य हिम्मत

Mandi News(नितेश सैनी): 30 जून की रात को आई आपदा में कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन्होंने अपने अदम्य साहस का परिचय देकर इसका डटकर मुकाबला भी किया और दूसरों की जानें भी बचाई. ऐसी ही कहानी सराज विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाले शरण गांव के पिता और पुत्री की है. भरत राज और उनकी बेटी तुनेजा ठाकुर ने इस आपदा में अपने अदम्य साहस का परिचय दिया.

इन्होंने बताया कि 30 जून की रात को जब घर के पीछे वाली साइड से भारी मलबा आने लगा तो आस पास के घरों के करीब 20 लोग इनके घर पर आकर इकट्ठा हो गए. लेकिन जब मलबा और बढ़ गया और घर में पानी घुसने लग गया तो सभी अपनी जान बचाने के लिए भागने लगे. ऐसे में तुनेजा, उसकी छोटी बहन टविंकल, माता मंशा देवी, दादा हरि सिंह और एक अन्य महिला राधू देवी मलबे में फंस गए. भरत राज ने टविंकल, मंशा देवी, हरि सिंह और राधू देवी को मलबे से सुरक्षित बाहर निकाल दिया लेकिन तुनेजा को नहीं निकाल सके.

अपनी बेटी की चीखो पुकार सुनकर मन विचलित हो उठा, लेकिन हिम्मत नहीं हारी। तुनेजा ने बताया कि वो मलबे के साथ थोड़ी आगे तक बह गई और छाती तक डूब गई थी. एक लकड़ी के टुकड़े को पकड़कर खुद को बहने से बचाया. उसके बाद खुद को जैसे तैसे इससे बाहर निकाला और सुरक्षित स्थान की तरफ भागी. सुबह जब परिवार के लोगों के साथ मिलना हुआ तो सभी की जान में जान आई. उसके बाद सभी बगस्याड स्कूल पहुंचे और अभी तक वहीं पर ही रह रहे हैं.

पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर जब शरण गांव पहुंचे और उन्हें इस बेटी और इसके पिता के साहस की कहानी का पता चला तो उन्होंने जमकर इसके लिए दोनों की पीठ थपथापाई. वहीं, सराज दौरे के दौरान सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भी दोनों को शाबाशी दी. अभी यह परिवार बगस्याड स्कूल के अस्थायी शिविर में रह रहा है. तुनेजा और भरत राज ने बताया कि आपदा ने उनका सबकुछ छीन लिया है. तुनेजा बीएसई की पढ़ाई कर रही है. तुनेजा ने सरकार से मांग उठाई है कि अब उनके पास कमाई का कोई साधन नहीं बचा है और उनकी पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है. ऐसे में सरकार इनकी पढ़ाई के बारे में सोचे और उसका खर्च उठाए. वहीं, भरत राज ने सरकार से प्रभावितों के स्थायी पुर्नवास की तरफ प्रभावी कार्रवाई की गुहार लगाई है.

बता दें कि बगस्याड़ क्षेत्र के तीन पटवार वृतों के तहत 27 घर, 3 दुकानें और 28 गौशालाएं पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए हैं. इसके अलावा 15 घर, 3 दुकानें और 2 गौशालाओं को आंशिक नुकसान पहुंचा है. राहत की बात यह है कि यहां किसी की जान नहीं गई है.

Trending news

;