Paonta Sahib Landslide: सिरमौर जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग 707 पर बुधवार सुबह से शिलाई के समीप फिर से पहाड़ टूटा. उत्तरी के समीप एनएच पर बड़ी मात्रा में बड़े-बड़े पत्थर सड़क पर आ गए.
Trending Photos
Paonta Sahib(ज्ञान प्रकाश): हिमाचल प्रदेश लगातार आपदा के दंश झेल रहा है. यहां कुदरती आपदा के साथ साथ जनता को मानव निर्मित आपदा से परेशानियां झेलनी पड़ रही है. राष्ट्रीय राजमार्ग 707 भारी चट्टाने आने की वजह से बंद हो गया है. यहां बुधवार की सुबह अचानक पहाड़ से मलवा गिरना शुरू हुआ और देखते ही देखते सड़क पर लाखों तन मलवा आ गया.
पहाड़ से इतनी अधिक मात्रा में मलवा गिरा की सड़क के बाहर भी बड़ी मात्रा में मलवा और बड़े-बड़े पत्थर चले गए. जिसकी वजह से सड़क की दूसरी तरफ जमीन को भारी नुकसान हुआ है. गनीमत यह रही की घटना के समय सड़क से कोई वहां नहीं गुजर रहे थे ना ही सड़क के निचली तरफ कोई लोग मौजूद थे. अन्यथा यहां बड़ा हादसा हो सकता था. बताते चलें कि यहां पिछले 10 दिनों में चौथी बार बड़ा लैंडस्लाइड हुआ है.
राष्ट्रीय राजमार्ग में के इस हिस्से में बार-बार लैंडस्लाइड का कारण गलत तरीके से कटिंग डायनामाइट ब्लास्टिंग बताई जा रहा है. जिसकी वजह से यह स्पॉट बेहद खतरनाक हो गया है. इस खतरनाक स्पॉट के समीप गंगटोली में पिछले दिनों पहाड़ को अबैध रूप से भारी डायनामाइट से उड़ने का मामला भी सामने आया था.
माना जा रहा है कि डायनामाइट के धमाको के कारण उत्पन्न वाइब्रेशन से इस लूज पोर्शन में बार-बार पहाड़ टूट रहा है. फिलहाल पहाड़ से रुक-रुक कर पत्थर गिर रहे हैं. जिसकी वजह से सड़क के रेस्टोरेशन का काम शुरू नहीं हो पाया है. ऐसे हालात में यहां सैंकड़ों वाहन फंस गए हैं. दर्जनों बसें, निजी वाहन, फलों और सब्जियों से लदे वाहनों के पहिए थम गए हैं.