Mandi News: मंडी शहर में बारिश का कहर; जेल रोड पर फ्लैश फ्लड से 2 की मौत, कई वाहन चपेट में आए
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2859324

Mandi News: मंडी शहर में बारिश का कहर; जेल रोड पर फ्लैश फ्लड से 2 की मौत, कई वाहन चपेट में आए

Mandi News:  जिला मंडी में रविवार रात से हो रही लगातार बारिश ने सोमवार सुबह भारी तबाही मचा दी.

 Mandi News: मंडी शहर में बारिश का कहर; जेल रोड पर फ्लैश फ्लड से 2 की मौत, कई वाहन चपेट में आए

Mandi News:  जिला मंडी में रविवार रात से हो रही लगातार बारिश ने सोमवार सुबह भारी तबाही मचा दी. मंडी शहर के जेल रोड और पैलेस कॉलोनी क्षेत्र में सुबह करीब 4 बजे चार नालों में अचानक आया पानी फ्लैश फ्लड में तब्दील हो गया, जिससे दो लोगों की मौत हो गई.

बताया जा रहा है कि पानी का बहाव इतना तेज था कि कई वाहन इसकी चपेट में आ गए और सड़कों पर मलबा भर गया. इससे शहर की कई सड़कें और रास्ते बंद हो गए हैं. जोनल अस्पताल मंडी के मुख्य द्वार के बाहर भी भारी मात्रा में मलबा जमा हो गया, जिससे मरीजों और अस्पताल आने-जाने वाले लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा.

नगर निगम मंडी के मेयर वीरेंद्र भट्ट ने घटनास्थलों का दौरा कर हालात की जानकारी दी और बताया कि राहत एवं बचाव कार्य तेजी से जारी है. प्रशासन द्वारा प्रभावित क्षेत्रों में सफाई और मार्ग बहाली का काम शुरू कर दिया गया है. प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे सावधानी बरतें और आवश्यक होने पर ही घरों से बाहर निकलें.

यह भी पढ़ें: HRTC का बड़ा कदम: शिमला, धर्मशाला और कुल्लू में बनेंगे वोल्वो बस सेल

दूसरे तरफ जिला मंडी में बीती रात से जारी मूसलधार बारिश के चलते दो प्रमुख राष्ट्रीय राजमार्ग – चंडीगढ़-मनाली (NH-3) और पठानकोट-मंडी (NH-154) – पर आवाजाही पूरी तरह से बंद हो गई है. दोनों ही मार्गों पर जगह-जगह भारी भूस्खलन हुआ है, जिससे यातायात पूरी तरह से ठप हो गया है. चंडीगढ़-मनाली हाईवे पर 4 मील, 9 मील, दवाड़ा, झलोगी और अन्य कई स्थानों पर भारी भूस्खलन से सड़क पर मलबा जमा हो गया है. वहीं, पठानकोट-मंडी मार्ग पर पधर से लेकर मंडी तक कई जगहों पर भूस्खलन की घटनाएं सामने आई हैं, जिससे मार्ग अवरुद्ध हो गया है.

यह भी पढ़ें: हिमाचल में मानसून का कहर: 164 लोगों की मौत, 200 सड़कें बंद, भारी नुकसान जारी

Trending news

;