जिला मंडी में आई आपदा से बुरी तरह प्रभावित लोगों के लिए समीरपुर से राहत सामग्री की गाडिय़ों को रवाना किया गया. पूर्व मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल ने इन गाडिय़ों को हरी झंडी दिखाई.
Trending Photos
Hamirpur News(अरविंदर सिंह): बादल फटने और भारी बारिश से बुरी तरह प्रभावित मंडी जिला के जंजैहली क्षेत्र के लिए समीरपुर (हमीरपुर) से सोमवार को राहत सामग्री से भरी दो गाड़ियां रवाना की गईं. इन गाड़ियों को पूर्व मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
इन दो वाहनों में 237 बैग खाद्य सामग्री और कई कंबल शामिल हैं, जो आपदा पीड़ितों को तत्काल राहत प्रदान करेंगे. यह सामग्री लोगों के सामूहिक सहयोग और अंशदान से जुटाई गई है.
लोगों की मदद से जुटाई गई राहत सामग्री
हमीरपुर जिले के विभिन्न क्षेत्रों से यह राहत सामग्री एकत्र की गई है. साथ ही बड़सर और भोरंज से भी आपदा प्रभावित क्षेत्रों के लिए राहत सामग्री भेजी जा रही है.
जिला भाजपा अध्यक्ष राकेश ठाकुर ने बताया कि यह राहत कार्य पूरी तरह जनसहयोग पर आधारित है और भविष्य में भी आवश्यकता अनुसार राहत सामग्री भेजी जाती रहेगी.
मंडी में भीषण आपदा की स्थिति
गौरतलब है कि मंडी जिला के जंजैहली क्षेत्र में हाल ही में बादल फटने की घटनाएं हुई हैं, जिससे कई मकान पूरी तरह तबाह हो गए और सैकड़ों लोग बेघर हो गए हैं.
ऐसे में विभिन्न सामाजिक व राजनीतिक संगठन पीड़ितों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं. समीरपुर से भेजी गई यह राहत सामग्री भी इसी मानवीय प्रयास का हिस्सा है.
पूर्व मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल के नेतृत्व में समीरपुर से रवाना हुई यह राहत सामग्री आपसी सहयोग और सेवा भावना का प्रतीक है, जो आपदा से जूझ रहे परिवारों को थोड़ी राहत जरूर पहुंचाएगी.