केंद्रीय रक्षा मंत्री ने उदयपुर में 'भीम सेतु' का किया उद्घाटन, राज्यपाल ने वर्चुअल माध्यम से लिया हिस्सा
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2747331

केंद्रीय रक्षा मंत्री ने उदयपुर में 'भीम सेतु' का किया उद्घाटन, राज्यपाल ने वर्चुअल माध्यम से लिया हिस्सा

शिव प्रताप शुक्ला बिलासपुर से वर्चुअल माध्यम से जुड़े. इस अवसर पर देशभर में 50 विभिन्न अधोसंरचना परियोजनाओं को देश को समर्पित किया गया, जिनमें सड़क और पुल शामिल हैं. 

केंद्रीय रक्षा मंत्री ने उदयपुर में 'भीम सेतु' का किया उद्घाटन, राज्यपाल ने वर्चुअल माध्यम से लिया हिस्सा

Bilaspsur News(विजय भरद्वाज): हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला ने हिमाचल प्रदेश के लाहुल स्पिति जिला के उदयपुर में सड़क संगठन (बी.आर.ओ.) द्वारा निर्मित डबल लाइन पुल के लोकार्पण के लिये केंद्रीय रक्षा मंत्री का आभार व्यक्त किया है. गौरतलब है की सड़क संगठन (बी.आर.ओ.) के 66वें स्थापना दिवस के अवसर पर बी.आर.ओ मुख्यालय नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बतौर मुख्यातिथि उपस्थित हुए. 

वहीं कार्यक्रम में राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला बिलासपुर से वर्चुअल माध्यम से जुड़े. इस अवसर पर देशभर में 50 विभिन्न अधोसंरचना परियोजनाओं को देश को समर्पित किया गया, जिनमें सड़क और पुल शामिल हैं. केंद्रीय रक्षा मंत्री ने इन परियोजनाओं का उदघाटन किया जिनमें हिमाचल प्रदेश के लाहुल स्पिति जिला के उदयपुर में निर्मित डबल लाइन पुल भी शामिल है. यह पुल 4 करोड़ 70 लाख रुपये की लागत से तैयार किया गया है। इस पुल का निर्माण कार्य 20 फरवरी 2023 में शुरू हुआ और 17 जनवरी 2025 में समाप्त हुआ. 

वहीं इस अवसर पर राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला ने कहा कि यह पुल सामरिक दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है। पहले यहां पर एक आरसीसी भीम सेतु हुआ करता था जो 9 मीटर लंबा और 5 मीटर चौड़ा था और इसकी लोड क्षमता मात्र 18 ''आर'' थी। उन्होंने कहा कि इस सेतु के कारण बड़े वाहनों की आवाजाही में दिक्कतें होती थीं, जिससे स्थानीय लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ता था। उन्होंने कहा कि इस समस्या के समाधान के लिए नया भीम सेतु तैयार किया है, जिसकी लंबाई 21 मीटर और चौड़ाई 10 मीटर है और इसकी भार क्षमता 70 ''आर'' है. वहीं राज्यपाल ने इस शानदार उपलब्धि के लिए प्रोजेक्ट दीपक/38 सीमा सड़क कृतिक बल और 94 सड़क निर्माण इकाई के सभी रैंकों को बधाई दी है. 

वहीं राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चलाया गया ‘ऑपरेशन सिंदूर’ समूचे देश के लिए गर्व का विषय है. उन्होंने कहा कि इस साहसिक कार्यवाही के माध्यम से भारतीय सेना ने उन आतंकवादियों को करारा जवाब दिया है जिन्होंने हाल ही में हमारे निर्दोष नागरिकों की नृशंस हत्या की थी. साथ ही उन्होंने कहा कि यह बेहद गर्व की बात है कि हमारी सेना ने सीमा पार जाकर आतंक के अड्डों को निशाना बनाया और पाकिस्तान के किसी भी निर्दोष नागरिक को नुकसान पहुंचाए बिना इस अभियान को सफलतापूर्वक अंजाम दिया. साथ ही राज्यपाल ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर केवल एक सैन्य अभियान नहीं, बल्कि यह भारत की संप्रभुता, सामरिक क्षमता और आतंक के विरुद्ध उसकी अटल प्रतिबद्धता का प्रतीक है और यह पूरे देश के लिए गौरवमयी क्षण है.

Trending news

;