Himachal Weather Update: हिमाचल प्रदेश में वीरवार को चार जिलों में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है. जबकि अन्य जिलों में मौसम साफ रहने वाला है.
Trending Photos
Himachal Weather: हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर मौसम विभाग ने बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. गुरुवार को प्रदेश के चार जिलों – कांगड़ा, कुल्लू, मंडी और शिमला – के कुछ हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी के साथ येलो अलर्ट जारी किया गया है. इन क्षेत्रों में तीन अगस्त तक बारिश का सिलसिला जारी रहने की संभावना है. वहीं, शेष जिलों में फिलहाल मौसम साफ रहने का अनुमान है.
शिमला में धुंध और बारिश ने डाला असर
राजधानी शिमला में गुरुवार को दोपहर के बाद बारिश हुई और दिनभर शहर घने कोहरे की चपेट में रहा. दृश्यता कम होने के चलते लोगों को आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ा.
आगामी दिनों का मौसम पूर्वानुमान:
1 अगस्त: शिमला, सोलन और सिरमौर जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट. अन्य जिलों में मौसम सामान्य.
2 अगस्त: ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, चंबा, कांगड़ा और सिरमौर जिलों में भारी बारिश की संभावना, येलो अलर्ट प्रभावी.
3 अगस्त: ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, चंबा, कांगड़ा, मंडी और सिरमौर जिलों में भारी बारिश की चेतावनी.
बुधवार को कहां-कहां हुई बारिश?
राज्य के कई इलाकों में बुधवार को हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई:
चुवाड़ी – 18 मिमी
पालमपुर – 16 मिमी
कांगड़ा – 12 मिमी
नादौन – 8 मिमी
पंडोह, संगड़ाह – 6 मिमी
देहरा गोपीपुर – 5 मिमी
गोहर, पच्छाद, जोगिंद्रनगर – 4 मिमी
चंबा – 3 मिमी
कटौला, श्री नैणादेवी – 2 मिमी
इसके अलावा सोलन, रोहड़ू, जुब्बड़हट्टी, सराहन, कंडाघाट, राजगढ़, सेयोबाग, कोटखाई और भरमौर में भी बारिश रिकॉर्ड की गई.
सतर्कता बरतें:
मौसम विभाग ने लोगों से आग्रह किया है कि भारी बारिश की चेतावनियों को गंभीरता से लें. पहाड़ी क्षेत्रों में भूस्खलन, सड़कें अवरुद्ध होने, और नदी-नालों में जलस्तर बढ़ने की आशंका बनी हुई है. यात्रा करने से पहले मौसम अपडेट जरूर लें.
मौसम में बदलाव की ताजा जानकारी के लिए स्थानीय प्रशासन और मौसम विभाग की वेबसाइट पर नज़र बनाए रखें.