Netball Championship Shabnam: छत्तीसगढ़ की रहने वाली एक मुस्लिम युवा ने हरियाणा के जुनियर मिक्स नेटबॉल चैम्पियनशिप में अपना नाम दर्ज करवाया है. 11वीं क्लास की स्टूडेंट के पिता महज एक साइकिल रिपेयर है. लेकिन, वह अपनी बेटी के सपनो को लेकर हमेशा सपोटिव रहे हैं.
Trending Photos
Netball Championship Shabnam: छत्तीसगढ़ की रहने वाली एक गरीब मुस्लिम लड़की ने अपनी कड़ी मेंहनत से कामयाबी हासिल की है. युवा ने अपनी गरीबी का मात देकर नेटबॉल में नेशनल लेबल पर अपना नाम दर्ज करवाया है. उन्होंने अपने हुनर और तीन साल की कड़ी मेहनत से ये मुकाम हासिल किया है.
छत्तीसगढ़ के अम्बिकापुर की रहने वाली शबनम नाज ने नेटबॉल में नेशनल लेबल पर जीत हासिल की हैं. शबनम ने गांधी स्टेडियम मैदान में तीन साल की कड़ी मेहनत और प्रैक्टिस के बाद कामयाबी हासिल की. शबनम नाज का चुनाव हरियाणा के जुनियर मिक्स नेटबॉल में हुआ है, जहां से वह आज पहली बार खेल कर आई हैं.
पिता साइकिल रिपेयर
शबनम नाज के पिता ने उन्हें हमेशा हौसला अफजाई की है. उनके पिता का नाम नेजाम खान है, जो साइकिल रिपेयरिंग का काम करते हैं. शबनम को नेटबॉल खेलने का शौक बचपन से ही था और हाल ही में वह हरियाणा में नेशनल खेलकर आई है. उनके पिता के भरपूर सपोर्ट और शबनम की कड़ी मेहनत की वजह से उनका चुनाव हरियाणा के जुनियर मिक्स नेटबॉल चैम्पियनशिप में हुआ है. वैसे तो शबनम पहले भी बिलासपुर जैसे शहरों मे खेल चुकीं हैं.
दो-तीन साल की कड़ी मेहनत
शबनम नाज की टीम के कुछ साथी ने बताया है कि शबनम 11वी क्लास की स्टूडेंट है, जो पिछले दो तीन सालों से पढ़ाई के साथ-साथ नेटबॉल की प्रैक्टिस भी कर रही है. वह सुबह 6 से 8 बजे तक स्टेडियम में मेहनत करती हैं और उनके परिवार वाले ने भी उनको फुल सपोर्ट किया हैं.
कई शहरों मे रही विजेता
शबनम ने अपनी इस कामयाबी का श्रेय अपने पिता, कोच और परिवार वालों को दिया है, जिन्होंने हर मोड़ पर उनको सपोर्ट किया और हौसला अफजाई की. शबनम ने बताया हैं कि हाल ही मे वो हरियाणा में नेशनल खेलकर आई है. इससे पहले भी उन्होंने कम समय के छोटे सफर में रायपुर और बिलासपुर जैसे बड़े शहरों मे जीत हासिल की है.