Prayagraj News: प्रयागराज के हंडिया में प्रेम प्रसंग के चलते अब्दुल कलाम आज़ाद की हत्या कर दी गई थी. इस मामले में मुख्य आरोपी अभिषेक समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने इस मामले में बड़ा खुलासा किया है.
Trending Photos
Prayagraj News: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के हंडिया इलाके में अब्दुल कलाम आज़ाद की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. यह हत्या प्रेम प्रसंग और पारिवारिक कलह के चलते हुई थी. पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी अभिषेक और उसके एक साथी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
पुलिस जांच में पता चला है कि मृतक अब्दुल कलाम आज़ाद की बेटी और आरोपी अभिषेक के बीच लंबे समय से प्रेम संबंध थे लेकिन अब्दुल कलाम लगातार इस रिश्ते का विरोध कर रहा था. उसे यह रिश्ता बिल्कुल भी मंज़ूर नहीं था. इसी वजह से अभिषेक के मन में गुस्सा और बदले की भावना पनप रही थी.
क्रिकेट बैट से की हत्या
हत्या की पूरी साजिश सोची-समझी और योजनाबद्ध थी. पुलिस ने बताया कि 28 जुलाई की दोपहर अभिषेक ने अब्दुल कलाम आज़ाद की क्रिकेट बैट से पीट-पीटकर हत्या कर दी. यह घटना उस समय हुई जब वह घर से कुछ दूरी पर अकेला था और आसपास कोई नहीं था. हत्या के बाद, पुलिस ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज और इलाके की निगरानी शुरू कर दी. फुटेज में एक गाड़ी का नंबर मिला, जिससे पुलिस ने अभिषेक की पहचान की और उसे हिरासत में ले लिया. पूछताछ में अभिषेक ने हत्या की बात कबूल कर ली.
हत्या करने के लिए दी थी सुपारी
डीसीपी गंगानगर कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि अभिषेक ने यह हत्या अकेले नहीं, बल्कि अपने दो साथियों की मदद से की थी. उसने हत्या में मदद के लिए अपने दोस्तों को भी 5000 रुपये की सुपारी दी थी. यह रकम घटना से पहले ही दे दी गई थी.
आरोपी पर कार्रवाई
पुलिस ने मुख्य आरोपी अभिषेक के साथ-साथ उसके एक साथी को भी गिरफ्तार कर लिया है. तीसरे आरोपी की तलाश अभी जारी है. पुलिस का कहना है कि इस मामले में जल्द ही चार्जशीट दाखिल की जाएगी और सभी दोषियों को कड़ी सजा दिलाने की कोशिश की जाएगी.