Pratapgarh Mob Lynching: उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में एक मुस्लिम नौजवान मक़सूद आलम की सरेआम उस वक़्त मॉब लिंचिंग की कोशिश की गई जब वो अपनी एक हिन्दू दोस्त से मिलने के लिए होटल आया था. उसकी दोस्त ने इल्ज़ाम लगाया है कि उसने उसके साथ होटल में कई बार डरा-धमका कर रेप किया और उसका विडियो भी बना लिया. विडियो डिलीट करने के लिए मक़सूद ने कई बार उससे रुपये भी वसूल किये.
Trending Photos
प्रतापगढ़: उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के बालीपुर कोतवाली इलाके से एक मॉब लिंचिंग की कोशिश का मामला सामने आया है. पीड़ित शख्स को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती किया गया है, जहाँ उसकी हालत नाजुक बनी हुई है.
पुलिस के मुताबिक, पीड़ित शख्स की पहचान 25 वर्षीय मक़सूद आलम के तौर पर की गई है. वह दिलीपपुर के गोपालपुर का निवासी है. वह एक होटल में अपनी एक नॉन- मुस्लिम प्रेमिका से मिलने आया था. इसी बीच प्रेमिका के घर वाले होटल पहुँच गए और उन्होंने मक़सूद आलम की जमकर पिटाई कर दी. जब वो होटल से निकलकर भाग रहा था, तभी भीड़ ने सड़क पर उसकी पिटाई कर दी. भीड़ उसे दौड़ा- दौड़कर पीटती रही. इस बीच आसपास के इलाकों में भारी ट्रैफिक जाम लग गया. पिटाई की खबर सुनने के बाद पीड़ित के घर वाले भी घटना स्थल पर पहुँच गए थे, लेकिन भीड़ के आगे वो बेबस बने रहे. पुलिस के आने तक पीड़ित नौजवान अधमरा हो चुका था. पुलिस ने उसके परिजनों की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया है.
लड़की ने अपनी शिकायत में बताया है कि मक़सूद आलम से उसकी मुलाक़ात एक जनसेवा केंद्र में हुई थी. लड़की वहां काम करती है, और मक़सूद वहां पैसे निकालने आया था. तभी से दोनों की आपस में बातचीत होने लगी. दोनों बाद में होटल में भी मिले थे. लड़की का इल्ज़ाम है कि होटल में मक़सूद से उसके साथ जबरन यौन सम्बन्ध बनाया. फिर उसने इस अन्तरंग पल का विडियो भी बना लिया. बाद में उसने लड़की से विडियो डिलीट करने के एवज में पैसे की मांग की और पैसे न देने पर विडियो लीक करने और सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी.
लड़की ने आरोप लागाया है कि मक़सूद को उसने कई बार में 2 . 5 लाख रुपये भी दिए थे. लेकिन उसकी डिमांड बढती जा रही थी. सोमवार को उसने फिर १० लाख रुपये की डिमांड की थी और मिलने के लिए होटल में बुलाया था. जब दोनों होटल में थे तभी लड़की के घर वाले अचानक वहां पहुँचकर मक़सूद के साथ मारपीट करने लगे.
इस मामले में लड़की की तरफ से मक़सूद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है. उसपर रुपये ऐठने और दुष्कर्म करने का आरोप लगाया गया है. लेकिन अभी तक जबरन धर्मांतरण की धाराएं नहीं जोड़ी गयी है!
सीओ सिटी शिवनारायण ने बताया की युवक की तरफ से अभी कोई तहरीर नहीं मिली है. घटना की छानबीन के लिए होटल के सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लिए गए हैं.
गौरतलब है कि शहर के होटलों में प्रेमी जोड़ों को कुछ घंटे के लिए 5 सौ से लेकर 2500 सौ रुपये लेकर कमरा दिया जा रहा है. कुछ दिन पहले ही शहर के एक होटल में एक लड़की की लाश मिली थी. इसमें पुलिस और प्रशासन की भी लापरवाही सामने आ रही है.
मुस्लिम माइनॉरिटी की ऐसी ही खबरों के लिए विजिट करें https://zeenews.india.com/hindi/zeesalaam