Advertisement
trendingPhotos,recommendedPhotos/zeesalaam/zeesalaam2757488
photoDetails0hindi

जरीन खान 38 साल की उम्र में भी लगती हैं यंग, जानें फिटनेस का राज

बॉलीवुड की अदाकारा जरीन खान का आज यानी कि 14 मई को जन्मदिन हैं. इस उम्र में भी जरीन खान बेहद खूबसूरत और फिट दिखती हैं. उनकी फिटनेस और खूबसूरती के वजह से आपको यकीन नहीं होगा कि आज एक्ट्रेस अपना 38वां जन्मदिन मना रही हैं.

जरीन खान बर्थडें स्पेशल

1/8
जरीन खान बर्थडें स्पेशल

जरीन खान का आज 38वां बर्थडें हैं. इस उम्र में भी एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत और फिट दिखती हैं. हालांकि करियर की शुरुआत में एक्ट्रेस ने अपने लुक्स को लेकर आलोचनाओं का सामना किया हैं, लेकिन एक्ट्रेस ने इन आलोचनाओं के वजह से अपने फिल्म इंडस्ट्री को छोड़ा नहीं था.

 

बॉलीवुड का सफर आसान नहीं

2/8
 बॉलीवुड का सफर आसान नहीं

जरीन खान ने सलमान खान के साथ फिल्म 'वीर' से बॉलीवुड में करियर की शुरुआत की थी और अब एक्ट्रेस बॉलीवुड की मशहूर अदाकारों में से एक हैं. हालांकि, फिल्म इंडस्ट्री में उनका यह तक का सफर आसान नहीं था. लोगों ने एक्ट्रेस को उनके शरीर और मोटापे के वजह से बेहद ट्रोल किया था.

 

योग से मिलती है शांति और आत्मविश्वास

3/8
योग से मिलती है शांति और आत्मविश्वास

ट्रोल होने के बावजूद भी एक्ट्रेस ने हार नहीं मानी, बल्कि खुद पर काम करना शुरु किया था. उन्होंने खुद को फिट रखने के लिए योग करना शुरू किया. योग की वजह से उन्हें अपने अंदर एक नई शांति और आत्मविश्वास महसूस होने लगा था. एक्ट्रेस अकसर ही योग करते हुए अपने इंस्ट्रग्राम पर वीडियों शेयर करती रहती हैं. 

आखिरी फिल्म 2021 में

4/8
 आखिरी फिल्म 2021 में

एक्ट्रेस ने भले ही अब फिल्म इंडस्टी से किनारा कर लिया है, लेकिन आज भी इंस्ट्रग्राम पर एक्ट्रेस के 15.7 मिलियन फॉलोवर्स हैं. फैस द्वार उनकी तस्वीरों को बेहद पसंद किया जाता हैं. एक्ट्रेस की आखिरी फिल्म साल 2021 में 'हम भी अकेले तुम भी अकेले' रिलीज हुई थी. इसके बाद से अब तक चार साल में एक्ट्रेस ने किसी फिल्म, सीरियल और म्युजिक वीडियों में काम नहीं किया हैं. 

कई फिल्मों में किया काम

5/8
कई फिल्मों में किया काम

जरीन खान ने हिन्दी फिल्मों के अलावा पंजाबी, तेलुगु और तमिल फिल्मों में भी काम किया है. 'वीर' फिल्म से डेब्यू करने के बाद एक्ट्रेस ने कई फिल्मों में काम किया हैं. लेकिन, एक्ट्रेस का एक्टिंग करियर कुछ खास नहीं रहा हैं. फिल्मों में इस सफर में जरीन खान को उनके उम्मीद इतनी कामयाबी नहीं मिली हैं.  

एक्टिंग करियर कुछ खास नहीं

6/8
एक्टिंग करियर कुछ खास नहीं

एक्ट्रेस ने 'वजह तुम' हो और 'हाउसफुल' जैसी फिल्मों में काम किया हैं. लेकिन उनका एक्टिंग करियर इतना खास नहीं रहा हैं. उनकी खूबसूरत तस्वीरों के वजह से उन्हें आज भी फैंस द्वारा बेहद प्यार मिलता हैं. एक्ट्रेस हमेशा ही इंस्ट्रग्राम पर अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं, जिसें फैंस द्वारा बेहद पसंद किया जाता है.

शादी पर नहीं है विश्वास

7/8
शादी पर नहीं है विश्वास

आपकों बता दें कि 38 साल की उम्र में भी इतनी खूबसूरत दिखने वाली जरीन खान अभी तक सिंगल हैं. एक इंटरव्यू के दौरान जरीन खान ने बताया था कि उनका शादी पर से भरोसा उठ चुका हैं. एक्ट्रेस का मानना हैं कि आजकल लोग प्रेसर में आकर शादी करते हैं, जिसके वजह से कुछ ही महीने और साल में उनका तलाक हो जाता है.

कैटरीना कैफ जैसी दिखती हैं

8/8
कैटरीना कैफ जैसी दिखती हैं

जरीन खान ने जब वीर फिल्म में सलमान खान के साथ डेब्यू किया था, तब बहुत से लोगों ने उन्हें कैटरीना कैफ की हमशक्ल भी कहा था. कैटरीना खान की हमशक्ल के रूप में पहचाने जाने के वजह से भी उनको बॉलीवुड में कई परेशानियों और तंज का सामना करना पड़ा था. 

 

;