Gaza: गाजा का एक वीजियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, इस वीडियो में एक शख्स फिलिस्तीनियों के लिए खाना ले जा रहे ट्रंक से सामान नीचे फेंकता दिख रहा है. इस दौरान पुलिस भी उसे रोकने की कोशिश नहीं कर रही है.
Trending Photos
Gaza: गाजा में भूख की वजह से लोगों की जान जा रही है, वहीं दूसरी तरफ इजराइली सरकार इसे हमास का प्रोपेगेंडा बता रहा है. हालांकि, सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें सामने आई हैं, जिनमें भूख की वजह से लोग दम तोड़ते दिख रहे हैं, या फिर इतने कमजोर हो गए हैं कि उनकी हड्डियां दिख रही हैं. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें मदद के लिए जा रहे ट्रक पर इजराइली हमला करते नजर आ रहे हैं.
वीडियो में एक ट्रक खड़ा दिखाई दे रहा है और एक इजराइली शख्स ऊपर से आटे की बोरियों को फेंकता दिख रहा है. साफ तौर पर दिख रहा है कि ये नफरत हमास के खिलाफ नहीं बल्कि फिलिस्तीनिीयों के खिलाफ है. खास बात यह है कि इजराइली पुलिस चुपचाप खड़ी है और कोई उसे रोकने की ज़हमत नहीं कर रहा है. खुद को प्रॉमिस लैंड (इजराइल) के मालिक बताने वाले ज्यादातर यहूदी नागरिक हमेशा से फिलिस्तीनियों की मुखालिफत करते आए हैं.
Israeli settlers prevented aid trucks from reaching the Gaza Strip, destroying the flour and dumping it on the ground. pic.twitter.com/T3GDia19sm
— TIMES OF GAZA (@Timesofgaza) July 29, 2025
वेस्ट बैंक में इजराइली लोगों ने फिलिस्तीनियों की जमीनें कब्जाई हुई हैं, इन लोगों को सेटलर्स कहा जाता है. हाल ही में अल जज़ीरा ने एक मामले को रिपोर्ट किया था. जिसमें एक सईद नाम का एक शख्स अपनी जमीन पर कब्जा होने से रोक रहा था. इसी दौरान एक इजराइली सेटलर उसके पैर में गोली मारता है. पुलिस आती है और उलटा सईद को गिरफ्तार करके ले जाती है.
इजराइली पुलिस पर हमेशा से दोहरा व्यव्हार करने के इल्जाम लगते आए हैं. सईद को अस्पताल ले जाया जाता है और डॉक्टर उसका पैर काट देते हैं. इसके अगले दिन ही जब तक सईद पूरी तरह से रिकवर भी नहीं हुए थे, पुलिस उन्हें एक कैदियों की वैन में बिठाती है और घर छोड़ देती है. सईद बताते हैं कि वह पूरी रास्ते दर्द से कराहते रहे.