अमेरिका में मुसलमान है सबसे ज्यादा पढ़ा-लिखा समाज; पढ़ाई में इनसे पिछड़ गए ईसाई और नास्तिक
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2862036

अमेरिका में मुसलमान है सबसे ज्यादा पढ़ा-लिखा समाज; पढ़ाई में इनसे पिछड़ गए ईसाई और नास्तिक

American Muslim: अमेरिकी मुस्लिम समुदाय मुल्क में रहने वाले किसी भी समुदाय से ज्यादा पढ़ा लिखा है. एक रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ है. अमेरिकी मुसलमान धार्मिक होने के साथ-साथ पढ़ाई को तर्जीह देते हैं और इस समुदाय में किसी भी समुदाय से ज्यादा ग्रेजुएट्स हैं. आइये जानते हैं कि क्या कहती है रिपोर्ट? 

अमेरिका में मुसलमान है सबसे ज्यादा पढ़ा-लिखा समाज; पढ़ाई में इनसे पिछड़ गए ईसाई और नास्तिक

American Muslim: लंबे वक्त से ऐसा माना जाता रहा है कि अमेरिका में मुस्लिम समुदाय मुख्यधारा की धार्मिक पहचान से थोड़ा अलग या किनारे खड़ा है. लेकिन PEW रिसर्च सेंटर की ताज़ा रिपोर्ट ने इस सोच को पूरी तरह बदल दिया है. PEW का 2023–24 'रिलिजियस लैंडस्केप स्टडी' (RLS) अमेरिका में धर्म और आस्था को लेकर किया गया अब तक का सबसे बड़ा सर्वे है. 

सर्वे में मुसलमानों पर क्या बात आई सामने?

इस सर्वे में पता लगा कि अमेरिकी मुस्लिम न सिर्फ अपनी आस्था को बनाए हुए हैं, बल्कि एजुकेशन के एरिया में भी सबसे आगे हैं. ये डेटा उस छवि में सुधार लाने का काम करेगा, जिसमें मुसलमानों में पढ़ाई को कम तर्जीह देने की बात कही जाती है.

पढ़ाई में मुस्लिम सबसे आगे

रिपोर्ट के मुताबिक, 44 प्रतिशत अमेरिकी मुस्लिमों के पास कॉलेज डिग्री है, जबकि 25 प्रतिशत से ज़्यादा के पास पोस्टग्रेजुएट डिग्री है. यह आंकड़ा ईसाइयों  में 14 फीसद और धर्मनिरपेक्ष लोगों 16% की तुलना में काफी ज्यादा है.

नौजवानों में पढ़ाई का क्रेज

इतना ही नहीं, करीब एक तिहाई मुस्लिम नौजवान अभी भी पढ़ाई कर रहे हैं, जबकि यह तादाद ईसाइयों में सिर्फ 6 फीसद और गैर-धार्मिक लोगों में 10% है. इसकी वजह सिर्फ उम्र नहीं, बल्कि वह सांस्कृतिक सोच भी है, जिसमें मुस्लिम परिवार एजुकेशन और सिक्योरिटी और पहचान का साधन मानते हैं, खासकर उस देश में जहां उन्हें बार-बार खुद को "योग्य" साबित करना पड़ा है.

बेहद धार्मिक हैं अमेरिकी मुस्लिम

जहां एक तरफ यह माना जाता रहा है कि ज़्यादा पढ़ाई आस्था को कम कर देती है, वहीं यह रिपोर्ट इस सोच को गलत साबित करती है. अमेरिकी मुस्लिम न केवल पढ़े-लिखे हैं, बल्कि धार्मिक भी हैं. रिपोर्ट में कहा गया है कि 59 फीसद मुस्लिम दिन में कई बार नमाज़ पढ़ते हैं, जबकि 28 फीसद पांचो वक्त की नमाज पढ़ते हैं. 13 फीसद ऐसे हैं जो कहते हैं कि वह कभी-कभार या बिलकुल नमाज नहीं पढ़ते हैं.

मजहब का जिंदगी में अहम रोल

इतना ही नहीं, 60 फीसद मुसमलानों ने कहा कि धर्म उनकी जिदंगी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है, जो ईसाइयों 55% से कहीं ज्यादा है. PEW की रिपोर्ट बताती है कि अमेरिकी मुस्लिम समुदाय औसतन अन्य समुदायों से कहीं ज्यादा युवा है. एक-तिहाई मुस्लिम नौजवानों की उम्र 30 साल से कम है, जो उन्हें अमेरिका के सबसे युवा धार्मिक ग्रुप में शामिल करता है.

मुसलमानों के साथ भेदभाव

इस सबके बावजूद, मुस्लिम समुदाय अमेरिका में सबसे ज्यादा जांच और भेदभाव का सामना करता है. PEW की ही 2024 की एक और रिपोर्ट के मुताबिक, 10 में से 7 मुस्लिमों ने महसूस किया है कि अक्टूबर 2023 में गाज़ा युद्ध शुरू होने के बाद से भेदभाव बढ़ा है. CAIR (काउंसिल ऑन अमेरिकन-इस्लामिक रिलेशन्स) को 2023 में 8,000 से ज़्यादा शिकायतें मिलीं- जो अब तक का सबसे ऊंचा आंकड़ा है.

 मुस्लिम समुदाय की ऐसी ही खबरों के लिए विजिट करें https://zeenews.india.com/hindi/zeesalaam

Trending news

;