Barabanki News: बाराबंकी में एक भयानक सड़क हादसा हुआ है. जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई है. मरने वालों में एक महिला और एक कार ड्राइवर शामिल है. सुमैया नाम की यह महिला विदेश से लौट रहे अपने पति से मिलने जा रही थी.
Trending Photos
Barabanki News: उत्तर प्रदेश के बांदा-बहराइच राष्ट्रीय राजमार्ग से आज सुबह- सुबह एक बेहद हृदयविदारक दुर्घटना सामने आयी है. यहाँ कुवैत से आ रहे पति को लखनऊ एयरपोर्ट पर रिसीव करने जा रही एक पत्नी समेत जहाँ दो लोगों की सड़क हादसे में मौके पर मौत हो गयी, वहीँ चार अन्य की हालत बेहद नाज़ुक बताई जा रही है. दुर्घटना इतनी जबरदस्त थी कि बोलेरे गाड़ी हादसे के बाद कबाड़ में बदल गयी. हादसे में पति को रिसीव करने जा रही पत्नी की रास्ते में हुई मौत की खबर जिसने भी सुनी उसका कलेजा फट गया..
रिपोर्ट्स के मुताबिक ये घटना रामनगर थाना इलाके के गांव दलसराय के पास हुई है. तेज रफ्तार डंपर ने बोलेरो को सामने से जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी खतरनाक थी कि बोलेरो चालक और एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई. महिला अपने परिवार के साथ पति को लेने एयरपोर्ट जा रही थी. इसी दौरान डंपर कंट्रोल से बाहर होकर पास के एक घर में जा घुसा, जिससे उसमें सवार हेल्पर भी गंभीर रूप से घायल हो गया.
1- जामिन अली, उम्र 45 साल, कार ड्राइवर
2- सुमैया अंसारी, उम्र 28 साल, निवासी ग्राम आलिया बुलबुल, थाना रिसिया, बहराइच
मोहम्मद अली, उम्र 55 साल
साजिदा उम्र 50 साल, मोहम्मद अली की पत्नी
साहिल अंसारी, उम्र 6, पुत्र मोहम्मद तुफैल
रिहाना उम्र 18 साल, पुत्री शहादत अली
राजेंद्र कमलेश, उम्र 25 साल, डंपर खलासी, निवासी रामपुर खरगी
सभी घायलों को सीएचसी रामनगर लाया गया है, जहां से हालत गंभीर होने पर चार को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है. साहिल का इलाज रामनगर सीएचसी में जारी है. मौके पर पहुंची पुलिस ने लाशों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और डंपर को जब्त कर लिया है.